मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 182 रनों से करारी शिकस्त दे दी है। बॉक्सिंग दे टेस्ट में प्रोटियाज टीम एक बार फिर कंगारुओं के सामने घुटने टेकती नजर आई। और उसकी पूरी टीम केवल 204 रनों पर ही सिमट गई, कल के स्कोर 1 विकेट पर 15 रन से आगे खेलते हुए। प्रोटियाज टीम की ओर से केवल टेम्बा बावुमा ही विकेट पर टिकने का जज्बा दिखा सके।
बावुमा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। बाकी अन्य बल्लेबाज कुछ खास करने में नाकाम रहे। काइली वेरेन्ने, थ्यूनिस डी ब्रायन और इरवी को शुरुआत जरूर मिली, लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। अंत में महाराज और लुंगी एंगीडी ने जरूर हार को टालने का कुछ प्रयास किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लॉयन ने 3 विकेट लिए, जबकि बोलेंड को 2 विकेट मिले।
ये भी पढ़ें : 'भारत को ये हजम नहीं हुआ की पाकिस्तान आगे निकल गया', रमीज राजा ने फिर भारतीय क्रिकेट को लेकर उगला जहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा WTC फाइनल मैच!
इस परिणाम से जहां दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा हैं, तो वहीं टीम इंडिया को इस रिजल्ट का फायदा मिला है। अब टीम इंडिया के फाइनल में जाने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की फाइनल खेलने की संभावनाएं क्षीण हो गई हैं। अब अगर कोइ बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो WTC फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा, क्योंकि दोनों टीमों की स्थिति अन्य टीमों से बेहतर नजर आ रही है।
अगर WTC फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने के दावेदार टीमों के आगे के टेस्ट कार्यक्रम की बात करें तो, जहां एक ओर फाइनल के प्रबल दावेदार भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्च में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना है। जबकि दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में ही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
ये भी पढ़ें : 'बात जीत हार की नहीं होती..', टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद छलका शिखर धवन का दर्द, चंद मिनटों में डिलीट किया पोस्ट
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप 5 टीमें इस प्रकार हैं -
1. ऑस्ट्रेलिया - 78.57%
2. भारत - 58.93%
3. श्रीलंका - 53.33%
4. दक्षिण अफ्रीका - 50%
5. इंग्लैंड - 46.97