सभी अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन बनाते रहते हैं। कोई दुनिया की ऑल टाइम बेस्ट टेस्ट टीम बनाता है, तो कोई ऑल टाइम बेस्ट वनडे इलेवन और कोई ऑल टाइम बेस्ट टी20 टीम बनाता है। कोई किसी देश विशेष की प्लेइंग इलेवन बनाता है। सभी अपनी रुचि के हिसाब से प्लेइंग इलेवन तैयार करते रहते हैं। क्रिकेट प्रेमी इन इलेवन को देखकर उस पर अपनी राय व्यक्त करते हैं। अब ऐसे ही आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक प्लेइंग इलेवन तैयार की है, उनके द्वारा तैयार की गई प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान की ऑल टाइम वनडे इलेवन है।
ये भी पढ़ें- रोहित और राहुल ने ली राहत की सांस, Team India से वर्ल्ड कप छीनने वाला खिलाड़ी हुआ भारत दौरे से बाहर
बाबर आजम को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं
इस इलेवन में कई दिग्गज और महान खिलाड़ियों को जगह दी गई है, तो वहीं कुछ बड़े नाम उपेक्षित हो गए हैं। सबसे हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम को इस प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है, उन्हें टीम में लेने के बावजूद सिर्फ पानी पिलाने का काम सौंपा गया है।
इस टीम में महान स्पिनर अब्दुल कादिर, मुश्ताक अहमद, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, बल्लेबाज सलीम मलिक, हनीफ़ मोहम्मद और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, आकिब जावेद जैसे कई खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। इस टीम में बाबर आजम के अलावा बैटिंग ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह तो दी गई है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है।
ये भी पढ़ें- शराब की लत ने पहुंचाया रिहैब सेंटर, फिल्मों में भी आजमाया हाथ.. अब BCCI ने बना दिया टीम इंडिया का सिलेक्टर
Today we announce our Pakistani ODI team of all time:
S Anwar
Z Abbas
I Ul Haq
J Miandad
M Yousuf
I Khan (c)
S Afridi
M Khan (WK)
W Akram
W Younas
S MushtaqDrinks boys: B Azam, M Hafeez and Shoaib Malik
— Iceland Cricket (@icelandcricket) January 8, 2023
इस टीम के प्लेइंग इलेवन में वर्तमान में खेल रहे किसी खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है। टीम में आक्रामक पूर्व ओपनर सईद अनवर, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास, पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद, पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ, पूर्व कप्तान इमरान खान, पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी, पूर्व विकेटकीपर मोईन खान, पूर्व बॉलिंग ऑलराउंडर वसीम अकरम, स्विंग के बादशाह पूर्व गेंदबाज वकार यूनुस और पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को जगह दी गई है।