भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। ये मैच 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज 3-1 के स्कोर पर खत्म करना चाहेगी, तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी। इसलिए दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा ज़ोर लगाएंगी।
ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिन्स इस टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे, उनकी जगह स्टीव स्मिथ ही टीम की अगुवाई करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम में परिवर्तन की संभावना नजर नही आ रही है, दूसरी ओर पिछला टेस्ट गंवाने वाली टीम इंडिया में कुछ चेंजेज देखने को मिल सकते हैं। टीम इंडिया में एक ओर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी लगभग तय नजर आ रही है, तो दूसरी ओर अब तक बेअसर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की जगह ईशान किशन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। चौथे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार की नजर आ सकती है।
ओपनर होंगे रोहित शर्मा और शुभमन गिल
अहमदाबाद टेस्ट के लिए टीम इंडिया में ओपनर की भूमिका में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल के ही नजर आने की संभावना है। हालांकि इंदौर टेस्ट में टीम में वापसी करने वाले गिल मौके का फायदा नहीं उठा सके, और उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन उनको अहमदाबाद में भी मौका मिलना तय नजर आ रहा है। केएल राहुल को इस मैच में भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा, यही लग रहा है।
ये संभालेंगे मध्यम क्रम की कमान
तीन नम्बर पर टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हमेशा की तरह डटे नजर आएंगे, वो पिछले मैच की अपनी फॉर्म को आगे बढ़ाना चाहेंगे। तो वहीं 4 नम्बर पर पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मोर्चा संभालेंगे। विराट अपनी इस सीरीज की नाकामियों को भुलाकर इस सीरीज का अंत अपने लिए यादगार बनाना चाहेंगे। इसके बाद रविन्द्र जडेजा और श्रेयस अय्यर नम्बर 5 और 6 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
वहीं नम्बर 7 पर इस मैच में ईशान किशन डेब्यू करते नजर आ सकते हैं। इसकी वजह कोना भरत का अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाना है। केएस भरत इस सीरीज में मिले अवसरों का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। वो बल्लेबाजी हो या विकेट के पीछे का प्रदर्शन, दोनों ही जगह अपना प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं। इस कारण सभी को ऋषभ पंत की कमी काफी खली है। इसलिए संभावना यही लग रही है कि उनकी जगह ऋषभ की ही तरह खेलने वाले किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाए।
ये होंगे लोअर ऑर्डर में शामिल
नम्बर 8 पर इन्फॉर्म अक्षर पटेल के ही नजर आने की संभावना है। अक्षर ने इस सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की है, हालांकि वो गेंदबाजी में उतना असर नहीं छोड़ पाए हैं। 9 नम्बर पर आर अश्विन नजर आएंगे। जबकि नम्बर 10 और 11 पर मोहम्मद शमी और उमेश यादव के खेलने की संभावना है। इस मैच में मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी की वापसी लगभग तय है। जबकि पिछले मैच में खेलने वाले उमेश यादव की जगह बरकरार रह सकती है।
ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद टेस्ट से पहले बजी खतरे की घंटी, ये है इसकी वजह