IND vs BAN: टॉस जीतकर बांग्लादेश ने किया बल्लेबाजी का फैसला, रोहित शर्मा ने किए प्लेइंग-XI में 2 बड़े बदलाव

IND vs BAN के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच ढ़ाका में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत एक बार फिर बांग्लादेश के टॉस जीतने के साथ हुई। हालांकि टीम के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर आज पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस सीरीज में मेजबान बांग्लादेश

author-image
By Sonam Gupta
IND vs BAN: टॉस जीतकर बांग्लादेश ने किया बल्लेबाजी का फैसला, रोहित शर्मा ने किए प्लेइंग-XI में 2 बड़े बदलाव
New Update

IND vs BAN के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच ढ़ाका में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत एक बार फिर बांग्लादेश के टॉस जीतने के साथ हुई। हालांकि टीम के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस सीरीज में मेजबान बांग्लादेश के पास पहले से ही 1-0 की बढ़त है, ऐसे में वह दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगे।

दोनों ही टीमों की प्लेइंग-इलेवन में हुए बदलाव

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच बहुत ही अहम होने वाला है। एक ओर मेजबान टीम इसे जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी, तो वहीं भारतीय टीम इसे जीतकर सीरीज में वापसी करने को देखेगी। दूसरे वनडे में टॉस जीतकर लिटन दास ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। नतीजन, रोहित एंड कंपनी पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी। प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो भारतीय टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है। 

अक्षर पटेल और शाहबाज अहमद की वापसी हुई है। वहीं पिछले मैच में डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, जिसके चलते उनकी जगह उमरान मलिक को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है। अब बांग्लादेश की प्लेइंग-इलेवन देखें, तो टीम में एक बदलाव हुआ है। हसन महमूद की जगह नसुम अहमद खेलेंगे।

ये भी पढ़ें- Virender Sehwag का बेटा लाएगा तूफान, इस टीम में हुआ सेलेक्शन; पिता की तरह ही है आक्रामक

कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

#Virat Kohli #ROHIT SHARMA #shreyas iyer #Umran Malik #shakib al hasan #team india #shikhar dhawan #India vs Bangladesh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe