बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के बीच तीसरा व आखिरी वनडे मैच चटगांव में खेला जा रहा है। एक ओर जहां भारतीय टीम इस मैच को जीतकर लाज बचाना चाहेगी, तो वहीं मेजबान टीम की नजरें 3 मैचों की वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर होगी। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करेगी Team India
तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। भारतीय टीम की प्लेइंग-इलेवन की बात करें, तो इशान किशन और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। क्योंकि कुलदीप सेन और दीपक हुड्डा इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं। लिटन दास ने भी टीम में 2 बदलाव किए हैं।
ऐसे में शिखर धवन के साथ आज ईशान किशन ओपनिंग करने मैदान पर आएंगे और विराट कोहली नंबर-3 पर ही उतरेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम आखिरी मैच को जीतकर सम्मान के साथ सीरीज से विदाई लेती है। या एक बार फिर मेजबान टीम भारत पर भारी पड़ती है।
कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत : शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश : अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।