बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। तीसरे दिन एक लंबे इंतजार के बाद चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से शतक निकला। उनका ये शतक सिर्फ 130 गेंदों में आया, जो ये दर्शाता है कि पुजारा ने अपने खेलने के तरीके में बदलाव किया है।
पुजारा के शतक पर उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है...
पुजारा की कड़ी मेहनत
चेतेश्वर पुजारा की पत्नी सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहती हैं। लेकिन जब पुज्जी ने शुक्रवार को अपना 19वां टेस्ट शतक लगाया, तो पूजा खुद को रोक नहीं पाईं और सोशल मीडिया पर पति को बधाई देती नजर आईं। शतक पर पूजा ने लिखा-
आपकी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और धैर्य हमेशा लोगों के लिए प्रेरणादायक रहे हैं, लेकिन आपने जो विश्वास किया है, वह मुझे आप पर गर्व करने को मजबूर करता है।
52 पारियों के बाद आया पुजारा का 19वां शतक
बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे चटगांव टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने 52 पारियों के बाद शतक जड़ दिया। ये उनके करियर का अब तक का सबसे तेज शतक रहा। जी हां, उनका ये 19वां शतक था, जो पुजारा ने महज 130 गेंदों में जड़ दिया। उन्होंने 102 रनों की नाबाद पारी खेली, तभी भारतीय टीम की ओर से पारी को घोषित कर दिया गया।
पुजारा का पिछला शतक 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में आया था। इसके बाद से वैसे तो पुजारा कई मैच में मैदान पर डटे, लेकिन सैंकड़ा पूरा नहीं कर पा रहे थे।
भारत ने दिया 513 रनों का लक्ष्य
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आई। पहली पारी में भारत ने जहां, 404 रन बनाए, तो वहीं 150 के स्कोर पर ही पूरी बांग्लादेशी टीम पहली पारी में ऑलआउट हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 258/2 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश के सामने 513 रनों का टार्गेट सेट किया।
ये भी पढ़ें- पुजारा के शतक बनाते ही खुशी से झूम उठे कोहली, वीडियो हुआ वायरल