IND vs BAN: कुलदीप यादव ने बल्ले से छोड़ी छाप, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- ये तो बाबर से भी अच्छा खेलता है

चटगांव टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 404 रन बनाकर ऑल-आउट हुई। दूसरे दिन टीम ने 278-6 के आगे से खेलना शुरू किया था। श्रेय अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद थे और माना जा रहा था, अगर वो आखिर तक मैदान पर डटे रहे तो टीम इंडिया के स्कोर को 400 पार पहुंचा देंगे।

author-image
By admin
IND vs BAN: कुलदीप यादव ने बल्ले से छोड़ी छाप, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- ये तो बाबर से भी अच्छा खेलता है
New Update

चटगांव टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 404 रन बनाकर ऑल-आउट हुई। दूसरे दिन टीम ने 278-6 के आगे से खेलना शुरू किया था। श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद थे और माना जा रहा था, अगर वो आखिर तक मैदान पर डटे रहे तो टीम इंडिया के स्कोर को 400 पार पहुंचा देंगे। हालांकि अय्यर (86) दिन की शुरुआत में ही अपना विकेट गंवा बैठे, लेकिन फिर भी टीम ने हार नहीं मानी। 

आर अश्विन और कुलदीप यादव ने 8वें विकेट के लिए 200 गेंदों पर 92 रन जोड़कर टीम को 400 तक पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई। टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक जड़ चुके अश्विन 113 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कुलदीप ने 114 गेंदों पर 40 रन बनाए। 

लगभग दो साल बाद टेस्ट टीम की प्लेइंग-11 में वापसी करने वाले कुलदीप यादव ने अपने बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी पारी में 5 चौके लगाए। कुलदीप की बैटिंग की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की जा रही है। कुछ फैंस ने तो उनकी बल्लेबाजी को पाक कैप्टन बाबर आजम से भी बढ़िया बता दिया है। 

मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ बाबर का फ्लॉप शो देखने को मिला था। पहली पारी में अर्धशतक लगाने के बाद, दूसरी पारी में वह केवल 10 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। 

आइए देखते हैं, सोशल मीडिया पर कुलदीप यादव को लेकर फैंस ने क्या कहा...

ये भी पढ़ें- 46 पर आउट होने के बाद भी ऋषभ पंत ने लगाई स्पेशल फिफ्टी, अफरीदी और रोहित के क्लब में हुए शामिल 

#Kuldeep Yadav #R Ashwin #team india #India vs Bangladesh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe