IND vs BAN: टेस्ट सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को बनाने होंगे 145 रन, छठी बार क्लीन स्वीप का मौका

ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 145 रन का टारगेट रखा है। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने 87 रन की अहम बढ़त बनाई थी, जिसके जवाब में दूसरी पारी में बांग्लादेश का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला।

author-image
By admin
New Update
IND vs BAN: टेस्ट सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को बनाने होंगे 145 रन, छठी बार क्लीन स्वीप का मौका

ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 145 रन का टारगेट रखा है। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने 87 रन की अहम बढ़त बनाई थी, जिसके जवाब में दूसरी पारी में बांग्लादेश का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला।

मेजबान टीम 231 के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई। लिटन दास (73) स्कोरर रहे। दास को मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड किया। आउट होने से पहले लिटन ने तस्कीन अहमद के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 76 गेंदों पर 60 रन जोड़े थे। उनके अलावा अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे जाकिर हसन ने भी 51 रन बनाए।

टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डाले। सिराज और आर अश्विन को 2-2 विकेट मिले। वहीं 1-1 सफलता जयदेव उनादकट और उमेश यादव के हाथ लगी।

छठी बार क्लीन स्वीप का मौका

भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 145 रन बनाने हैं। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ छठी बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने में कामयाब होगी। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ये सातवीं टेस्ट सीरीज जीत भी होगी। 

दोनों देशों के बीच अभी तक कुल 7 टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसमें टीम इंडिया ने 6 बार सीरीज जीत का स्वाद चखा। 2015 में भारत-बांग्लादेश के बीच 1 मैच की सीरीज खेली गई थी, जो ड्रॉ रही थी। 

ये भी पढ़ें- 80 खिलाड़ियों पर 10 फ्रेंचाइजी ने खर्च किए 167 करोड़, देखें नीलामी से जुड़ी A टू Z जानकारी

भारत vs बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का इतिहास

  • 2000/01: 1 मैच की सीरीज भारत ने 1-0 से जीती
  • 2004/05: 2 मैचों की सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप किया
  • 2007: 2 मैचों की सीरीज भारत ने 1-0 से जीती
  • 2009/10: 2 मैचों की सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप किया
  • 2015: 1 मैच की सीरीज ड्रॉ रही
  • 2016/17: 1 मैच की सीरीज भारत ने 1-0 से जीती
  • 2019/20: 2 मैचों की सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप किया
  • 2022/23: 2 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे*

पूरे मैच का हाल

जानकारी के लिए बता दें कि मैच की शुरुआत बांग्लादेश के पहले बैटिंग करने के साथ हुई थी। टीम अपनी पहली पारी में 227 रन का स्कोर पर सिमट गई। पूर्व कप्तान मोमिनुल हक (84) टॉप स्कोरर रहे। वहीं भारत की ओर से आर अश्विन और उमेश यादव के खाते में 4-4 विकेट आए। 

जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 314 रन बना सकी। ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों पर शानदार 93 रन बनाए। हालांकि, वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके। श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी 87 रन का योगदान देखने को मिला। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और ताइजुल इस्लाम को 4-4 विकेट मिले।

ये भी पढ़ें- IPL Auction: J&K के एक और खिलाड़ी ने मारी बाजी, 20 लाख बेस प्राइस वाले विव्रांत शर्मा बने करोड़पति

Latest Stories