रविवार, 4 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा समेत उप-कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली पहली बार मैदान पर नजर आएंगे।
बांग्लादेश दौरे पर फैंस की नजरें एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर टिकी रहेंगी। बता दें कि कोहली ने अपना आखिरी वनडे मैच इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
क्या खत्म होगा शतक का इंतजार?
एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने लगभग दो साल से चले आ रहे शतक के सूखे को खत्म किया था, लेकिन वनडे फॉर्मेट में उन्होंने अभी भी बड़ी पारी का इंतजार है। कोहली ने लगभग ढाई साल से 50 ओवर फॉर्मेट में कोई शतक नहीं लगाया है।
पूर्व भारतीय कप्तान ने अपना आखिरी एकदिवसीय शतक 14 अगस्त, 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था, तब कोहली ने त्रिनिदाद के मैदान पर 99 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए थे। इस मुकाबले के बाद मानो विराट के लिए सब कुछ बदल गया।
पिछले दो साल किंग कोहली के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थे। वनडे छोड़िए टेस्ट में भी उनके बल्ले से शतक नहीं निकल रहा था।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश दौरे से पहले भारत को झटका, इंजरी के चलते टीम से बाहर हुआ दिग्गज गेंदबाज
1207 दिन और 23 पारियां
बता दें कि 34 वर्षीय दिग्गज दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 1207 दिन और पिछली 23 पारियों से एकदिवसीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है। हालियां फॉर्म को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वनडे सीरीज के दौरान कोहली इस इंतजार को भी खत्म कर देंगे। अगर कोहली ऐसा करने में सफल रहे, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनका 72वां और वनडे में 44वां सैंकड़ा होगा।
2019 में आखिरी वनडे शतक लगाने के बाद कोहली ने 2020 के 9 एकदिवसीय मुकाबलों में 5 अर्धशतक, 2021 के 3 मैचों में दो अर्धशतक और 2022 के 8 मुकाबलों में दो अर्धशतक लगाए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड दमदार
फॉर्मेट चाहे जो हो बांग्लादेश के खिलाफ खेलना किंग कोहली को हमेशा रास आता है। बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने 12 वनडे मैचों में 75.56 की बेहतरीन औसत और 99.27 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 680 रन बनाए हैं।
इस दौरान 12 पारियों में उनके बल्ले से 3 शतक और इतने ही अर्धशतक भी देखने को मिले। बांग्लादेश की सरजमीं पर भी कोहली ने 16 मुकाबलों में 80.83 की लाजवाब औसत के साथ कुल 970 रन बनाए हैं। 15 पारियों में उन्होंने 8 बार 50+ का स्कोर बनाया जिसमें 5 शतक शामिल है।