आखिरकार टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर ढाका टेस्ट को 3 विकेट से जीत लिया। साथ ही जीत ली 2 मैचों की ये सीरीज भी। और इस कारण वो विश्व टेस्ट चैंपियन की दौड़ में बना हुआ है। ये मैच बहुत ही रोमांचक रहा। और इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया की हालत खराब हो गई।
इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश ये मैच जीत लेगा। लेकिन भला हो श्रेयस अय्यर और आर अश्विन की जोड़ी का, जिसने मैच विनिंग साझेदारी करके टीम इंडिया अपने इतिहास की सबसे शर्मनाक हार से बचा लिया। दोनों ने पिछले मैच की तरह अच्छी बल्लेबाजी की।
इस मैच के रिजल्ट में वो पारी हार और जीत का अंतर साबित हुई वो थी, अश्विन की पारी। टेस्ट क्रिकेट में अब तक 5 शतक जड़ चुके अश्विन ने 42 रन की अविजित पारी खेली। उनकी ये यादगार पारी किसी शतक से कम कीमती नहीं थी। उनकी पारी इतनी शानदार थी, कि अय्यर ने उनके सहायक की भूमिका निभाना बेहतर समझा।
वीरेंद्र सहवाग ने बताया अश्विन को साइंटिस्ट
The scientist did it. Somehow got this one. Brilliant innings from Ashwin and wonderful partnership with Shreyas Iyer. pic.twitter.com/TGBn29M7Cg
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 25, 2022
अश्विन की इस लाजवाब पारी की सभी ने तारीफ की, लेकिन सहवाग ने अलग अंदाज अपनाया। वैसे भी टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरू अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने अश्विन की अलग तरीके से तारीफ की।
उन्होंने इस पारी के बाद अश्विन की तुलना साइंटिस्टों से कर दी। और एक ट्वीट करते हुए लिखा कि आखिरकार इस वैज्ञानिक ने इस मैच में जीत का फार्मूला ढूंढ निकाला। श्रेयस के साथ उनकी साझेदारी शानदार रही।
अश्विन के लिए नई बात नहीं है इस तरह का प्रदर्शन
आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उनका ये करिश्मा नया नहीं है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई यादगार परियां खेली हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मैच बचाने के लिए खेली गई शानदार पारी भी शामिल है।
अश्विन का निचले क्रम में खेलने के बावजूद टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है। अश्विन ने 88 मैचों की 126 पारियों में 3043 रन, 27.41 की औसत से 5 शतक और 13 अर्धशतकों के साथ बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 124 रनों के रहा है।