एडिलेट ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हउए 169 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में इंग्लिश टीम ने बिना विकेट गंवाए ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 10 विकेट से जीत दर्ज की।
Rohit Sharma ने मानी गलती
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से मैच गंवाकर फाइनल में पहुंचने का मौका गंवा दिया है। टीम इंडिया ने बल्ले से तो रन बनाए, लेकिन गेंदबाजी में दम नहीं दिखा सकी। यकीनन Rohit Sharma ने अपने गेंदबाजों को इस्तेमाल करने में आज चूक की है। मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में Rohit Sharma ने कहा,
''जिस तरह से हम आज हारे, वो वाकई निराशाजनक है। हमने आखिर में अच्छी बल्लेबाजी की और अच्छा स्कोर बोर्ड पर लगाया। हां, लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। ये सब नॉकआउट मैचों में प्रेशर हैंडिल करने के ऊपर है। हमारी टीम में सभी खिलाड़ियों ने इतना क्रिकेट खेला है, कि वो इसे हैंडिल कर सकें। आईपीएल में भी इन खिलाड़ियों ने अंडर प्रेशर में अच्छा प्रदर्शन किया है, खुद को शांत रखने के बारे में है।''
रणनीतियों पर नहीं उतर सके खरे
इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग करने उतरे कप्तान जोस बटलर व एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल सके। कप्तान Rohit Sharma ने इंग्लिश ओपनर्स की तारीफ करते हुए कहा,
हमें उनकी ओपनिंग जोड़ी को क्रेडिट देना होगा, उन्होंने वाकई काबिल-ए-तारीफ बल्लेबाजी की। मुझे लगा पहले ओवर में बॉल स्विंग हो रही थी, लेकिन सही एरिया से नहीं। हम जानते हैं कि ज्यादातर रन स्क्वेयर ऑफ द विकेट से आते हैं, हम इसके बारे में जानते थे। जब हमने पहला गेम जीता था, तो इसने काफी कैरेक्टर दिखाया था। बांग्लादेश के खिलाफ मैच काफी मुश्किल था। मुझे लगा कि हम अपने आप को संभाले हुए हैं और अपनी रणनीतियों पर खरे उतर रहे हैं। आज ऐसा नहीं कर सका।
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से रौंदा
भारत ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
टीम इंडिया के लिए इस हार को पचा पाना यकीनन बेहद मुश्किल होगा। एडिलेट ओवल में टॉस हारकर टीम इंडिया ने बोर्ड पर 169 रनों का लक्ष्य लगाया था। जो सेमीफाइनल जैसे हाईप्रेशर मैच में अच्छा था। लेकिन Rohit Sharma की कप्तानी वाली भारतीय टीम पूरे 10 विकेट से इस मैच को हार गई है। अब मेलबर्न के मैदान पर 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।