इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइल में मिली हार के बाद अब टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में Team India का सफर खत्म हो गया है। भारत की इस हार से करोड़ों भारतीय फैंस और खिलाड़ियों का फाइनल में पहुंचने का सपना चूर-चूर हो गया। रोहित शर्मा को स्क्रीन पर रोते भी देखा गया। हालांकि मैच खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ ने सीनियर प्लेयर्स के भविष्य को लेकर बयान दिया है।
अभी इसपर बात करने का नहीं है सही वक्त
Team India ने सेमीफाइनल मैच में बल्ले से 169 रनों का सही स्कोर, बोर्ड पर लगाया था। लेकिन गेंदबाजी में कमी रह गई और भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल सके। इस हार से कहीं ना कहीं रोहित शर्मा की कप्तानी और प्लेइंग-XI सिलेक्शन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ पहुंचे। जहां, जब उनसे सीनियर प्लेयर्स के भविष्य को लेकर सवाल किया गया, तो हेड कोच द्रविड़ ने कहा,
"इस बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी। हमारे पास इस पर बात करने के लिए कुछ साल हैं। इस बारे में बात करने का यह सही समय नहीं है।"
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से रौंदा
भारत बनती जा रही है चोकर टीम
वैसे तो क्रिकेट के गलियारों में 'चोकर' के नाम से साउथ अफ्रीका को जाना जाता है। लेकिन अब Team India का भी हाल कुछ वैसा ही दिख रहा है। टीम ने 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। कप्तान बदल रहे हैं, मगर टीम की बदकिस्मती खत्म नहीं हो रही और अव्वल दर्ज के खिलाड़ी होने के बाद भी टीम ट्रॉफी से दूर ही रह जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब भारत को सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यहां देखें नॉकआउट मैचों के कुछ आंकड़ें, आखिर हम Team India को चोकर क्यों कह रहे हैं...
- 2014, एमएस धोनी (फाइनल)
- 2015, एमएस धोनी (सेमीफाइनल)
- 2016, एमएस धोनी (सेमीफाइनल)
- 2017, विराट कोहली (फाइनल)
- 2019, विराट कोहली (सेमीफाइनल)
- 2021, विराट कोहली (फाइनल)
- 2022, रोहित शर्मा (सेमीफाइनल)*