भारतीय क्रिकेट टीम टीम को अब सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के सामने मैदान पर उतरना है। इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं। लेकिन इस बीच नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए Rohit Sharma को चोट लग गई। हालांकि अब खबर मिल रही है कि वह पूरी तरह फिट हैं और उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल मैच में एक बार फिर बल्ले से धमाल मचाते नजर आएंगे।
Rohit Sharma हैं फिट
मंगलवार को जब टीम इंडिया एडिलेट में नेट्स पर प्रैक्टिस करने उतरी, तो हर किसी की सांसें थम गई। दरअसल, जब थ्रो डाउन स्पेसलिस्ट रघु रोहित शर्मा अभ्यास करा रहे थे, तभी एक गेंद Rohit Sharma के दाएं हाथ पर लगी और वह असहज दिखे। तभी हरि रोहित के पास आए, हालांकि तब तक हिटमैन ने बल्ला रख दिया था और ग्लव्स भी निकाल दिया था। फिर Rohit Sharma नेट्स से बाहर निकल गए। जहां, फिजियो और डॉक्टर ने रोहित की चोट देखी।
फिजियो ने उनकी चोट पर मालिश की, फिर कप्तान ने थोड़ी देर आराम किया और नेट्स पर वापसी की। आकर उन्होंने ऐसे शॉट्स लगाए, जिसे देखकर वहां मौजूद राहुल द्रविड़ ने ये देखकर तालियां भी बजाईं। इससे ये तो साफ हो गया है कि रोहित फिट हैं और सेमीफाइल में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने उतरेंगे।
Captain Rohit Sharma injured in nets, recovered later. He is fine now 🇮🇳 pic.twitter.com/TZY2YmbNqr
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) November 8, 2022
अब तक कुछ खास नहीं रहा है हिटमैन के लिए टूर्नामेंट
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइल में जगह बना ली है। लेकिन बतौर बल्लेबाज Rohit Sharma अब तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके हैं। 4, 53, 15, 2, 15 रन बनाए हैं। भले ही इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक आया हो, लेकिन हिटमैन अपने पूरे रंग में अब तक नहीं दिखे हैं। ऐसे में उम्मीद रहेगी कि वह सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से कमाल दिखाएं। बता दें, भारत VS इंग्लैंड का मैच एडिलेट ओवल में 10 नवंबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- कोहली, सूर्या समेत ये 5 खिलाड़ी भारत को बना सकते हैं टी20 चैंपियन, देखें टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन