IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, प्लेइंग-XI में बड़े बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच T20I सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। कीवी टीम 1-0 की बढ़त के साथ इस मैच में उतर रही है। मुकाबले की शुरुआत न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

author-image
By Sonam Gupta
IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, प्लेइंग-XI में बड़े बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया
New Update

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच T20I सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। कीवी टीम 1-0 की बढ़त के साथ इस मैच में उतर रही है। मुकाबले की शुरुआत न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। नतीजन, भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे T20I मैच में जब सिक्का उछला, तो मेहमान टीम के पक्ष में गिरा। जहां, टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप अब भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी। जहां एक ओर कीवी कप्तान टॉम लाथम ने प्लेइंग-इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया और विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ आए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 1 बदलाव किया, जिसमें उन्होंने उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को अंतिम ग्यारह में शामिल किया। 

बता दें, न्यूजीलैंड ने पहला टी-20 मैच जीता था। ऐसे में अब भारतीय टीम लखनऊ में जीत दर्ज कर वापसी की ओर देखेगी। वहीं, कीवी टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी। 

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

न्यूजीलैंड : फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

टीम इंडिया : शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

#hardik pandya #team india #IND vs NZ #tom latham
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe