भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं, सीरीज का निर्णय इस मैच के द्वारा होगा। अंतिम मैच के निर्णायक होने के कारण दोनों टीमें मैच जीतने के लिए पूरी जान लगा देंगी। कोई भी टीम इस मैच में जरा भी कोताही नहीं बरतेगी, लेकिन ऊंट किस करवट बैठता है, ये तो रिजल्ट ही बताएगा।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी के लिए अब काउंटी खेलेंगे अजिंक्य रहाणे... लीसेस्टरशायर के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट साइन
कैसी रहेगी अहमदाबाद की पिच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों की मददगार रही है, यहां बड़े स्कोर बनते रहे हैं। इस स्टेडियम की तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों की सहायता करती है। लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी कुछ मदद रहती है।
पहले बैटिंग करने वाली टीम ने यहां 5 मैच जीते है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीमें 4 बार ही मुकाबले जीतने में कामयाब रही हैं। पिछले 6 मैचों की बात करें तो इनमें 10 बार 150 प्लस रन बने हैं, 5 बार तो टीमों ने 180 प्लस का स्कोर पार किया है. यहां का सर्वोच्च स्कोर 224 रन रहा है। इस बार देखना होगा कि बाजी किसके हाथ लगती है।
ये भी पढ़ें: कोहली, धोनी या रोहित नहीं... इस खिलाड़ी को IPL का सबसे स्टाइलिश प्लेयर मानते हैं गेल
अहमदाबाद में मौसम का हाल
मैच के दौरान अहमदाबाद का मौसम ठीक-ठाक रहेगा, मैच के बीच में बारिश के आने की कोई संभावना नहीं है। दिन में गर्माहट रहेगी, जबकि शाम को तापमान में कमी आएगी। 1 फरवरी को यहां का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
बारिश इस मैच में बाधा नहीं बनेगी, यहां बारिश की संभावना 0% है। जबकि आद्रता 44% रहने का अनुमान है। हवा की बात करें तो 23 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का अनुमान है। शाम के समय ओस का असर पड़ने की भी संभावना है।
दोनों टीमों का स्क्वॉड -
भारत का स्क्वॉड -
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड -
मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।