टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी को खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम कुछ खास नहीं कर सकी, और 108 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारतीय तेज गेंदबाज इस मैच में शुरुआत से हावी रहे, और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं दिया। इस दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांडया ने न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे का अपनी ही गेंद पर अद्भुत कैच पकड़ कर उनकी बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी।
हार्दिक ने लिया लाजवाब कैच
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने न्यूजीलैंड की पारी के दौरान डेवोन कॉनवे का अविश्वसनीय कैच पकड़ा। डेवोन उस समय कीवी टीम को खराब शुरुआत से उबारने का प्रयास कर रहे थे। कीवी टीम 9 रनों पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन अपने इस अद्भुत कैच के द्वारा हार्दिक ने उनकी और न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हार्दिक पांडया ने उन्हें अपनी कॉट एंड बोल्ड किया।
सस्ते में निबटी कीवी टीम
इस मैच में कीवी बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया, उनके केवल 3 बल्लेबाज ही दो अंकों में पहुंच सके। पिछले मैच के हीरो ब्रेसवेल और सेंटनर के अलावा फिलिप्स ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। पूरी टीम केवल 108 रनों पर ही सिमट गई। एक समय कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट पर 15 रन था। ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली, जबकि सेंटनर ने 27 रनों की और ब्रेसवेल ने 22 रनों की पारी खेली।
बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांडया के हिस्से 2-2 विकेट आए। वहीं कुलदीप यादव, मोहम्मद सिरह और शार्दूल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली।