भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज इस समय जारी है। रांची में हुए सीरीज के पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों की अगली भिड़ंत 29 जनवरी को लखनऊ में होगी। इस टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो' वाला मैच होगा। सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को ये मैच हर हाल में जीतना ही होगा।
भारतीय टीम ने लखनऊ में अब तक 2 टी20 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उसे जीत हासिल हुई है। मजे की बात ये है कि दोनों बार टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की है और 190 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इन मैचों में उसने श्रीलंका और वेस्टइंडीज को हराया है।
ये भी पढ़ें: 'न्यूज़ीलैंड का सामना भारत से नहीं वॉशिंगटन से था...', हार के बाद भी सुंदर की तारीफ करते नजर आए हार्दिक
कैसी रहेगी इकाना की पिच?
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 5 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। कमाल की बात है कि यहां पर हर बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। इससे पता चलता है कि इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा फायदे में रही है.।
इस पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है। इस मैदान पर रात के समय दूसरी पारी दौरान ओस के कारण गेंदबाजों को और भी दिक्कत हो सकती है। इस ग्राउंड के रिकॉर्ड को देखते हुए दोनों टीमों के कप्तानों में से जो भी टॉस जीतेगा, उस कप्तान के लिए फैसला लेना आसान नहीं होगा। उसके मन में निर्णय को लेकर दुविधा रहेगी।
ये भी पढ़ें: 'वापसी के लिए तैयार हूं...', संजू सैमसन ने दी अपनी इंजरी पर बड़ी अपडेट, जानें कब करेंगे टीम इंडिया में वापसी
मैच के दौरान लखनऊ के मौसम का हाल
मैच के दौरान लखनऊ का मौसम ठीक-ठाक रहेगा, मैच के बीच में बारिश के आने की कोई संभावना नहीं है। दिन में गर्माहट रहेगी, जबकि शाम को तापमान में कमी आएगी। 29 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
बारिश की संभावना 10% रहेगी। जबकि आद्रता 73% रहने का अनुमान है। हवा की बात करें तो 5 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का अनुमान है। शाम के समय ओस का असर पड़ने की भी पूरी संभावना है।
ये भी पढ़ें: सरफराज अहमद पर चढ़ा बॉलीवुड का रंग, शान मसूद के शादी में बांधा समां, VIDEO वायरल
दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है -
भारत का स्क्वॉड -
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड -
मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।