IND vs NZ: सचिन, धोनी और विराट जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए शिखर धवन, ऑकलैंड में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला वनडे मैच ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 307 रन का टारगेट रखा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन का स्कोर बनाया।

author-image
By Akhil Gupta
IND vs NZ: सचिन, धोनी और विराट जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए शिखर धवन, ऑकलैंड में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
New Update

न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला वनडे मैच ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 307 रन का टारगेट रखा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन का स्कोर बनाया। 

टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर (80) टॉप स्कोरर रहे, लेकिन कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से शानदार 72 रन बनाए। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही गब्बर ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 

List A में 12,000 रन पूरे 

publive-image

दरअसल, धवन ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं। पहले वनडे में अपनी पारी का 47वां रन बनाने के साथ ही शिखर ने ये उपलब्धि हासिल की। लिस्ट ए फॉर्मेट में 12,000 रन बनाने वाले धवन कुल सातवें भारतीय खिलाड़ी बने। 

2005 में अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत करने वाले गब्बर अभी तक 297 मैचों में लगभग 45 की औसत से 12,025 रन बना चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- वाशिंगटन सुंदर ने खेली आतिशी पारी, शतक से चूके अय्यर

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय 

publive-image

  • सचिन तेंदुलकर: मैच- 551, रन- 21,999 
  • सौरव गांगुली: मैच- 437, रन- 15,622
  • राहुल द्रविड़: मैच- 449, रन- 15,271
  • विराट कोहली: मैच- 296, रन- 13,786
  • महेंद्र सिंह धोनी: मैच- 423, रन- 13,353
  • युवराज सिंह: मैच- 423, रन- 12,663
  • शिखर धवन: मैच- 297, रन- 12,025

SENA देशों में गब्बर का जलवा

publive-image

शिखर धवन (72) SENA देशों में अनुभवी ओपनर का ये 17वां 50+ स्कोर रहा। इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के फुलटाइम कैप्टन रोहित शर्मा (17) की बराबरी की। बता दें कि, SENA देशों में बतौर भारतीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली (27) के नाम पर दर्ज है। 

वहीं, न्यूजीलैंड की सरजमीं पर शिखर धवन का ये चौथा 50+ स्कोर रहा। बतौर ओपनर SENA देशों में धवन का ये 23वां 50+ स्कोर रहा। 

इस साल प्रदर्शन

publive-image

साल 2022 में शिखर का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। इस साल खेले 17 एकदिवसीय मैचों में वह 42.60 की शानदार औसत के साथ कुल 639 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले। 

टीम इंडिया और गब्बर के फैंस को सीरीज के बचे हुए बाकी दोनों मैचों में भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

ये भी पढ़ें- अर्धशतकीय पारी खेल शुभमन गिल ने रचा इतिहास, तोड़ा सालों पुराना रिकॉर्ड

#Virat Kohli #MS Dhoni #rahul dravid #team india #shikhar dhawan #India vs New Zealand #New Zealand vs India #IND vs NZ
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe