न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम (Team India) के ऊपर वनडे सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा है। 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 27 नवंबर को सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में खेला जाएगा।
इस करो या मरो मुकाबले से पहले भारतीय खेमे में खतरे की घंटी बज चुकी है। दरअसल, हैमिल्टन के मैदान पर टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है।
क्या जीत पाएंगे हैमिल्टन?
हैमिल्टन के मैदान पर भारतीय टीम का वनडे रिकॉर्ड बहुत ही खराब है। भारत ने इस मैदान पर अभी तक कुल 11 एकदिवसीय मैच खेले और केवल 3 में जीत नसीब हुई है। 8 में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा। हैमिल्टन में भारत का जीत % सिर्फ 27.27 है।
इस मैदान पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला साल 2009 में जीता था। उस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 84 रन (D/L) से हराया था।
ओवर-ऑल ने भारतीय टीम ने सेडॉन पार्क में अपना आखिरी वनडे मैच 2015 में जीता था, तब टीम ने 50 ओवर वर्ल्ड कप में आयरलैंड को 8 विकेट से मात दी थी।
ये भी पढ़ें- पहले वनडे में मिली हार के बाद शिखर धवन अपनी ही टीम की गिनाने लगे कमियां, बताया कहां हो गई गलती
हैमिल्टन में भारत की वनडे जीत
भारत ने न्यूजीलैंड को 55 रन से हराया, 1992
भारत ने न्यूजीलैंड को 84 रन (D/L) से हराया, 1992
भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया, 2015
पिछले दो मैचों में मिली हार
हैमिल्टन में भारतीय टीम ने अपने जो आखिरी दो वनडे मैच खेले हैं, उनमें भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। 2019 में कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट और 2020 में 4 विकेट से धूल चटाई थी।
न्यूजीलैंड की बात करें, तो मेजबान टीम ने इस मैदान पर कुल मिलाकर 32 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं और 23 में जीत का स्वाद चखा है। केवल 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
खास बात ये है कि न्यूजीलैंड 2017 के बाद से सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में एक भी मैच नहीं हारी है। इस मैदान पर टीम ने अपने पिछले सातों मैच जीते हैं।
ये भी पढ़ें- केन और लाथम की रिकॉर्ड साझेदारी पड़ी टीम इंडिया को भारी, न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता मुकाबला