28 रन बनाते ही टी-20 वर्ल्ड कप के KING बन जाएंगे विराट कोहली, अपने नाम करेंगे सबसे बड़ा रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पर्थ के मैदान पर एक बेहद अहम मैच खेला जाने वाला है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे सेमीफाइनल में कदम रखेगी। हालांकि मैच में सभी की नज़रें एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी होंगी, जो सिर्फ 28 रन बनाते ही टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
28 रन बनाते ही टी-20 वर्ल्ड कप के KING बन जाएंगे विराट कोहली, अपने नाम करेंगे सबसे बड़ा रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पर्थ के मैदान पर एक बेहद अहम मैच खेला जाने वाला है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे सेमीफाइनल में कदम रखेगी। हालांकि मैच में सभी की नज़रें एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी होंगी, जो सिर्फ 28 रन बनाते ही टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। 

ये भी पढ़ें- IND Vs SA: पर्थ में कैसा रहेगा मौसम का हाल? कहीं बारिश तो नहीं करेगी मजा खराब

महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ेंगे विराट

publive-image

टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली मैदान पर उतरें और कोई नया कारनामा ना हो, ऐसा कम ही देखने को मिलता है। अब आज पर्थ में 28 रन बनाने के साथ ही विराट महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। 

अब तक विराट ने साल 2012 से 89.90 के औसत और 132.04 की स्ट्राइक रेट से 21 पारियों में 989 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 फिफ्टी भी जड़ी हैं। वहीं फिलहाल नंबर-1 पर मौजूद महेला जयवर्धने ने 2007 से 2014 तक टी-20 वर्ल्ड कप में 1 शतक व 6 अर्धशतकों की मदद से 1016 रन बनाए। ऐसे में सिर्फ 28 रन बनाते ही विराट एक नया इतिहास रच देंगे।

ये भी पढ़ें- पर्थ में ये 11 खिलाड़ी दिलाएंगे टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट, क्या किसी प्लेयर का कटेगा पत्ता!

लय में लौट चुके हैं कोहली

publive-image

विराट कोहली ने लगभग ढ़ाई साल के लंबे संघर्ष के बाद फॉर्म में वापसी कर ली है। अब तक टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले गए 2 मैचों में कोहली का बल्ला जमकर बोला है और उन्होंने बैक टू बैक फिफ्टी लगाई है। 

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 और नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 रनों की पारी खेली। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 रन बनाना विराट के लिए बड़ी बात नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- IND Vs SA: पर्थ में जीत की हैट्रिक लगाने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Latest Stories