IND vs SL: सीरीज जीतने के बाद खूब झूमे विराट, ईशान संग लगाए जोरदार ठुमके; VIDEO वायरल

श्रीलंका के साथ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। कोलकाता के इडेन-गार्डेन्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने 216 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया और 4 विकेट से जीत हासिल की।

author-image
By Sonam Gupta
New Update
IND vs SL: सीरीज जीतने के बाद खूब झूमे विराट, ईशान संग लगाए जोरदार ठुमके; VIDEO वायरल

श्रीलंका के साथ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। कोलकाता के इडेन-गार्डेन्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने 216 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया और 4 विकेट से जीत हासिल की। सीरीज जीतने की खुशी में भारतीय टीम ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान विराट कोहली और ईशान किशन के ठुमकों का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 

ईशान और कोहली के डांस ने मचाया धमाल

किसी मैच को या फिर सीरीज को जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का डांस करना मानो अब ट्रेंड बन गया है। अब, श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से जीतने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया। ईडेन-गार्डेन्स की जगमगाती हुई रौशनी में विराट कोहली और ईशान किशन ने मस्तीभरे अंदाज में एक साथ डांस किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस दोनों के स्टाइलिश मूव को काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि ये पहला मौका नहीं है, बल्कि पहले भी खिलाड़ियों ने इस तरह डांस कर अपनी जीत को सेलिब्रेट किया है। 

पिछले मैच में शतक लगाकर आ रहे विराट कोहली इस मैच में 4 रन पर ही आउट हो गए थे, जबकि ईशान किशन प्लेइंग-इलेवन का हिस्सा नहीं थे। 

216 का लक्ष्य हासिल कर भारत ने जीती सीरीज

मैच की बात करें, तो ईडेन-गार्डेन्स में श्रीलंका के दिए 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का स्कोर 86/4 का था और मेजबान मुश्किल में थे। तभी केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के बीच पार्टनरशिप हुई और भारतीय खेमे ने चैन की सांस ली। हालांकि हार्दिक 36(53) रनों की जिम्मेदार पारी खेलकर आउट हुए, लेकिन केएल आखिर तक डटे रहे और 64(103) रन बना, अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। इस तरह भारत ने 4 विकेट से मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। 

ये भी पढ़ें : Team India ने न्यूजीलैंड से वापस ली अंक तालिका में नंबर-1 की जगह, पाकिस्तान टॉप-2 से हुआ बाहर

Latest Stories