क्रिकेट के 'पॉल ऑक्टोपस' बने गौतम गंभीर, तिरुवनंतपुरम वनडे के लिए पहले ही कर दी थी ये भविष्यवाणी 

रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। हालांकि इस बार भविष्यवाणी ऑक्टोपस ने नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने की।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
क्रिकेट के 'पॉल ऑक्टोपस' बने गौतम गंभीर, तिरुवनंतपुरम वनडे के लिए पहले ही कर दी थी ये भविष्यवाणी 

2010 के फीफा वर्ल्ड कप के दौरान एक 'पॉल ऑक्टोपस' बहुत फेमस हुआ था। मैच से पहले ऑक्टोपस के सामने दो बॉक्स रखे जाते थे और जिसे ये ऑक्टोपस खा लेता, उसकी जीत पक्की। इस जानवर को 'पॉल ऑक्टोपस' और 'बाबा ऑक्टोपस' तक के नाम दिए गए। 

रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। हालांकि इस बार भविष्यवाणी ऑक्टोपस ने नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने की। 

ये भी पढ़ें- '50 पारियां हो गई, अब सख्त होना पड़ेगा...', गौतम गंभीर ने उठाए रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर सवाल

सही हुई गौती की बात

रविवार को तिरुवनंतपुरम के मैदान पर टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए जनकर रनों की बारिश की और स्कोरबोर्ड पर 390/5 का आंकड़ा लगा दिया। लंकाई टीम के सामने 391 रन का टारगेट था और इंनिंग्स ब्रेक के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के शो पर गंभीर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारत ये मुकाबला 300 से ज्यादा रन से जीतेगा। 

जैसा गंभीर ने बोला हुआ भी एकदम वैसा ही.. 391 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 73 रन पर ही ढेर हो गई। टीम इंडिया ने ये मुकाबला रिकॉर्ड 317 रन से जीतकर अपने नाम किया। 

गंभीर की इस सटीक भविष्यवाणी की स्टार स्पोर्ट्स के पैनल में मौजूद (जतिन सप्रू, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, संजय मांजरेकर और संजय बांगर) सभी लोगों ने जमकर तारीफ की। 

भारत की रिकॉर्ड जीत 

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम रनों के हिसाब से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है। भारत से पहले सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम पर दर्ज था। कीवी टीम ने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से धूल चटाई थी। 

वनडे क्रिकेट से रनों की हिसाब से सबसे बड़ी जीत 

  • भारत 317 रन बनाम श्रीलंका (टारगेट- 391 रन)
  • न्यूजीलैंड 290 रन बनाम आयरलैंड (टारगेट- 403 रन)
  • ऑस्ट्रेलिया 275 रन बनाम अफगानिस्तान (टारगेट- 418 रन)
  • साउथ अफ्रीका 272 रन बनाम जिम्बाब्वे (टारगेट- 400 रन)

ये भी पढ़ें- 'वो बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी है...', सीरीज जीत के बाद इस खिलाड़ी के फैन बने रोहित शर्मा, खूब हुई तारीफ

Latest Stories