IND vs SL: श्रीलंका के साथ खेली गई वनडे सीरीज को भारत ने 3-0 से अपने नाम कर लिया। तिरुवंतपुरम में खेले गए तीसरे व आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। मगर, इस दौरान तिरुवंतपुरम स्टेडियम में कुर्सियां खाली दिखीं। इस पर नजर तो सभी की गई होगी, लेकिन पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने खाली पड़ी इन कुर्सियों पर दुख जताया और वनडे क्रिकेट को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की।
मर रहा है वनडे क्रिकेट
Well played @ShubmanGill hopefully goes on to make a 💯 @imVkohli batting at the other end looking Solid ! But concern for me half empty stadium ? Is one day cricket dying ? #IndiavsSrilanka
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 15, 2023
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम का जलवा देखने को मिला। पहले, बल्लेबाजी में शुभमन गिल और विराट कोहली ने शतक लगाए, तो वहीं गेंदबाजों ने पूरी लंका टीम को 73 के स्कोर पर समेटकर भारत को इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाई। लेकिन, तिरुवंतपुरम स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ को यकीनन सभी ने मिस किया होगा। पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडिल पर पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने विराट और गिल की पारी की सराहना की और साथ ही वनडे क्रिकेट की इस बदहाली पर निराशा जाहिर की। युवी ने लिखा-
दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल का नाजारा पेश किया, लेकिन मेरे लिए स्टेडियम का तकरीबन आधा खाली होना परेशानी का सबब है... क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है।
युवराज के पोस्ट पर पठान ने जीता दिल
Bhai pads pehan lo. Aajegi jantaaa
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 15, 2023
युवराज सिंह ने वनडे क्रिकेट पर चिंता जाहिर की। लेकिन इसके बाद इरफान पठान ने जो पोस्ट किया, उसने सभी का दिल जीत लिया। असल में, इरफान इस मैच के दौरान स्टूडियो में कॉमेंट्री कर रहे थे। ऐसे में जाहिर है, उनकी नजर भी इन खाली सीटों पर पड़ी होगी। मगर जब उन्होंने युवी का पोस्ट देखा, तो उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा-
भाई पैड्स पहन लो, आ जाएगी जनता....
तिरुवंतपुरम में क्यों नहीं लगा फैंस का मेला?
टीम इंडिया अपने घर पर खेले और स्टेडियम में सीट खाली रह जाएं, ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। तिरूवनंतपुरम वनडे मैच देखने के लिए स्टेडियम भर कर फैंस नहीं पहुंचे। इसके पीछे की दो वजहें बताई जा रही हैं। पहली तो ये कि, चूंकि भारतीय टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी थी, इसलिए फैंस की दिलचस्पी मैच में कम हो गई। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि टिकट के दाम काफी महंगे थे, इस वजह से फैंस ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।
ये भी पढ़ें : कोहली की सफलता के पीछे हैं इन 3 अनजान शख्स का हाथ, विराट बोले- इनके चेहरे और नाम याद कर लो...