गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत श्रीलंका के टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले के साथ हुई। मगर, उस वक्त सभी हैरान रह गए, जब टी-20 सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके आए सूर्यकुमार यादव व ईशान किशन को ड्रॉप कर दिया गया और खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई।
केएल राहुल से क्यों नाराज हैं फैंस
श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच के लिए चुनी गई भारतीय टीम जब सामने आई, तो हर कोई दंग रह गया। हो भी क्यों ना, इस अंतिम ग्यारह में ना तो सूर्यकुमार यादव का नाम नजर आ रहा है और ना ही ईशान किशन का। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर बीसीसीआई और कप्तान रोहित शर्मा हैं।
दरअसल, श्रीलंका के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से जमकर रन निकले। तीसरे मैच में तो सिर्फ 45 गेंदों में ही सूर्या ने शतक ठोक दिया। वहीं इससे पहले ईशान डबल सेंचुरी लगाकर आ रहे हैं। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने वनडे सीरीज में ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप करने का फैसला किया और अंतिम ग्यारह में केएल राहुल को शामिल किया। ऐसे में फैंस की नाराजगी तो बिलकुल जायज है। तो आइए आपको दिखाते हैं सोशल मीडिया पर किस तरह भड़ास निकाल रहे हैं टीम इंडिया के फैंस...
ये भी पढ़ें : 'इसको बस IPL खेलना है...' जसप्रीत बुमराह की खराब फिटनेस पर भड़के फैंस, ट्विटर पर लगाई लताड़
सोशल मीडिया पर केएल राहुल को खरी-खोटी सुना रहे फैंस