IND vs SL: 'मैं अपने हर खिलाड़ी को बैक करूंगा, ये बेस्ट हैं इसीलिए यहां हैं...', सीरीज जीतने के बाद वायरल हुआ कप्तान हार्दिक का बयान

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे T20I मैच में भारतीय टीम ने बड़ी जीत दर्ज की और टी-20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया। अब भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। मगर, टी-20 सीरीज जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

author-image
By Sonam Gupta
New Update
IND vs SL: 'मैं अपने हर खिलाड़ी को बैक करूंगा, ये बेस्ट हैं इसीलिए यहां हैं...', सीरीज जीतने के बाद वायरल हुआ कप्तान हार्दिक का बयान

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे T20I मैच में भारतीय टीम ने बड़ी जीत दर्ज की और टी-20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया। अब भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। मगर, टी-20 सीरीज जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जो बयान दिया, उसने सभी का दिल जीत लिया है। तो आइए अपने प्लेयर्स को लेकर हार्दिक ने क्या कहा...

Hardik Pandya के बयान ने जीता सबका दिल

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टी-20 टीम की कमान Hardik Pandya को सौंपी गई। उनकी कप्तानी में भारत ने सीरीज तो जीती ही, लेकिन हार्दिक ने सभी का दिल भी जीत लिया। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था, तो वहीं दूसरा मैच श्रीलंका ने जीता था। भले ही हार्दिक मैदान पर अपने खिलाड़ियों पर नाराजगी जता दें, लेकिन वह उन्हें भरपूर सपोर्ट करते भी नजर आते हैं। इतना ही नहीं तीसरे मैच के खत्म होने के बाद हार्दिक ने ये फर्मान भी जारी कर दिया है कि वह अपने खिलाड़ियों का हमेशा सपोर्ट करेंगे। उन्होंने पोस्ट प्रेजेंटेशन में कहा, 

"कप्तान के रूप में मेरे जीवन का मकसद यही रहा है कि मैं अपने खिलाड़ियों का साथ दूंगा। ये भारत के सबसे बेहतरीन टी20 क्रिकेटर हैं और इसीलिए ये यहां पर हैं। इस फॉर्मेट में संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है और हम खिलाड़ियों का सही तरीके से समर्थन कर रहे हैं। सीरीज में हम जिस तरह से खेले वह देखकर अच्छा लगता है, हमने दूसरे गेम में अपना 50 प्रतिशत भी नहीं दिया था, लेकिन फिर भी हमने अच्छा संघर्ष किया।"

publive-image

हार्दिक ने जमकर की खिलाड़ियों की तारीफ

राजकोट में खेले गए तीसरे T20I मैच में सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपने T20I करियर का तीसरा शतक लगा दिया। इसी के साथ भारत ने पहले बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए 228 रन बोर्ड पर लगा दिए। फिर गेंदबाजों ने भी श्रीलंका को सिर्फ 137 के स्कोर पर समेटकर भारत को 91 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मैच खत्म होने के बाद कैप्टन हार्दिक पांड्या ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 

"मुझे लगता है कि वह (सूर्या) हर पारी में हर किसी को हैरान करते रहे हैं. सूर्यकुमार जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह बस हमें बता रहे हैं कि बल्लेबाजी करना कितना आसान है। अगर मैं उन्हें गेंदबाजी कर रहा होता, तो उनकी बल्लेबाजी देखकर मुझे जरूर निराशा होती। मैं राहुल त्रिपाठी का खास जिक्र करना चाहूंगा। गेंद कुछ परेशान कर रही थी लेकिन उन्होंने गजब का इरादा दिखाया। फिर सूर्या ने अपना काम किया। आपको उन्हें कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है। वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। अगर ऐसी कोई स्थिति है जहां वह अनिश्चित है, तो हम आपस में बातचीत करते हैं लेकिन अक्सर नहीं, वह जानते हैं कि क्या करना है। मुझे उन पर वास्तव में गर्व है, जिस तरह से वह निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं और हिट कर रहे हैं, इससे उन्हें और टीम को भी काफी आत्मविश्वास मिलेगा।"

बताते चलें, 10 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी होगी। भारत की वनडे टीम की कमान हिटमैन संभालते नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: 'सूर्या की बैटिंग देखकर मुझे भी होती है जलन', मैच के बाद ये क्या बोल गए कप्तान हार्दिक

Latest Stories