पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खोले दबे राज, बोले- 'Kuldeep Yadav को IPL की टीम बस में भी नहीं बैठाया जाता था'

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे मैच में अंतिम ग्यारह में युजवेंद्र चहल की जगह खिलाया गया। इस मौके को कुलदीप ने पूरी तरह से भुनाया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर भारी पड़े।

author-image
By Sonam Gupta
New Update
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खोले दबे राज, बोले- 'Kuldeep Yadav को IPL की टीम बस में भी नहीं बैठाया जाता था'

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे मैच में अंतिम ग्यारह में युजवेंद्र चहल की जगह खिलाया गया। इस मौके को कुलदीप ने पूरी तरह से भुनाया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर भारी पड़े। इस शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव की चारों ओर तारीफ हो रही है। मगर, इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कुलदीप के उन दिनों को याद किया, जब वह KKR का हिस्सा थे और टीम मैनेजमेंट उन्हें टीम बस में भी नहीं ले जाता था। 

कुलदीप को टीम बस में भी नहीं बैठाया

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच की शुरुआत दासुन शनाका के टॉस जीतकर बल्लेबाजी के फैसले के साथ हुई थी। लेकिन, भारतीय गेंदबाजों खासकर कुलदीप यादव ने श्रीलंकाई टीम को घुटनों पर ला दिया। कुलदीप ने अपने स्पेल में 5.10 की इकोनॉमी से रन दिए और 3 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए Kuldeep Yadav को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान मोहम्मद कैफ ने कुलदीप के प्रदर्शन पर खुशी जताई और KKR के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा, 

कुलदीप यादव एक ऐसे प्लेयर थे जिन्हें आईपीएल की टीम बस में भी नहीं बैठाया जाता था। केकेआर टीम में उन्हें चुना ही नहीं जाता था। वो 25 सदस्यीय टीम का हिस्सा होते थे लेकिन 15 सदस्यीय टीम में उनको जगह ही नहीं मिलती थी और उन्हें ग्राउंड नहीं लाया जाता था। उस समय वो काफी दुखी और निराश थे लेकिन उन्होंने लगातार कोशिश जारी रखी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत ने उन्हें काफी सपोर्ट किया और अब रोहित शर्मा यहां पर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : MS Dhoni के संन्यास को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, ऋषभ पंत और ये शख्स पहले से ही जानता था सब कुछ

Kuldeep Yadav ने की है शानदार वापसी

publive-image

चाइनामैन स्पिनर Kuldeep Yadav ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखा है। एक वो दिन भी था, जब वह KKR की ओर से खेलते हुए इडेन गार्डेन्स में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने को तरस रहे थे और गुरुवार को इसी मैदान पर उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दरअसल, Kuldeep Yadav के आउट ऑफ फॉर्म होने के चलते उन्हें टीम में मौके मिलने भी बंद हो गए। वरुण चक्रवर्ती के आने के बाद उनको लगातार प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया जाने लगा था। 

मगर, फिर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनने के बाद एक बार फिर लय हासिल की। इतना ही नहीं, अब इंटरनेशनल स्तर पर भी कुलदीप को जब मौका मिलता है, वह इसे दोनों हाथ से भुनाते हैं। ना केवल गेंदबाजी बल्कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर भी काफी काम किया है। अब देखने वाली बात होगी कि तीसरे व आखिरी ODI मैच में कुलदीप को अंतिम ग्यारह में मौका मिलता है या नहीं।

Latest Stories