IND Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ गरजने को तैयार श्रेयस, बुलंद हौसले के साथ नेट प्रेक्टिस पर उतरे

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने शानदार प्रदर्शन से तहलका मचाया है। अपनी शॉर्ट बॉल पर काबू पा कर उन्होंने वनडे और टेस्ट के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। साल 2022 श्रेयस के लिए काफी अच्छा रहा, इस साल उनके बल्ले से खूब रन निकले। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जीत में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। अब उनका बल्ला श्रीलंका के खिलाफ आग उगलने को व्याकुल हो रहा है। इसके लिए उनकी तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। अपनी इस तैयारी के वीडियो उन्होंने सोशल मीडिय

author-image
By puneet sharma
IND Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ गरजने को तैयार श्रेयस, बुलंद हौसले के साथ नेट प्रेक्टिस पर उतरे
New Update

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने शानदार प्रदर्शन से तहलका मचाया है। अपनी शॉर्ट बॉल पर काबू पा कर उन्होंने वनडे और टेस्ट के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। साल 2022 श्रेयस के लिए काफी अच्छा रहा, इस साल उनके बल्ले से खूब रन निकले। उन्हें विजडन ने अपनी साल की वनडे टीम में जगह दी है।  

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जीत में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। अब उनका बल्ला श्रीलंका के खिलाफ आग उगलने को व्याकुल हो रहा है। इसके लिए उनकी तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। अपनी इस तैयारी के वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। 

ये भी पढ़ें: IND Vs SL 1st T20I: सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरेगी भारतीय टीम, ऐसी ही सकती है प्लेइंग 11

श्रीलंका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयारियों में जुटे अय्यर 

 

श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे टीम में शामिल श्रेयस का बल्ला गरजने को व्याकुल है। स्टार बल्लेबाज श्रेयस इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका नहीं चूकना चाहते। इसीलिए जोर-शोर से इस सीरीज की तैयारियों में जुटे हैं। अपनी इस तैयारी की वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर शेयर की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'मेरी सोच की एक झलक पाने के लिए 📢 पर साउंड करें।'

इस वीडियो में वो कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। वो नेट प्रेक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। वो शॉर्ट बॉल जैसी अपनी कमियों पर काम करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वो तेजी से रन बनाने के लिए चौके-छक्के लगाने की प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं। वो प्रेक्टिस के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी पर कमेंट करते भी नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ये दिग्गज फिर से बन सकते हैं पकिस्तान के हेड कोच, पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दिए संकेत  

अच्छा रहा है श्रेयस के लिए साल 2022 

publive-image

श्रेयस अय्यर के लिए ये साल अच्छा गुजरा है। हालांकि शुरुआत में वो शॉर्ट बॉल की कमजोरी के कारण परेशान रहे। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं था। लेकिन उन्होंने अपनी इस कमजोरी पर काम किया, और फिर अपनी पुरानी फॉर्म हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। 

इसके बाद श्रेयस अय्यर ने मुड़कर पीछे नहीं देखा। वनडे हो या टेस्ट उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। न्यूजीलैंड सीरीज हो, या फिर बांग्लादेश सीरीज। उन्होंने  दोनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। अब वो टी20 में भी अपनी जगह पक्की करने की कोशिशों में लगे हुए हैं।   
 

#INDIA CRICKET TEAM #odi cricket #shreyas iyer #cricket #Test Cricket #team india #india vs sri lanka
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe