श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। पहले रोहिुत शर्मा 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए और अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक बना दिया है। कोहली ने अपने एकदिवसीय करियर का 45वां शतक पूरा किया है।
Virat Kohli ने लगाया 45वां ODI शतक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को रडार पर लिया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। ये Virat Kohli का 73वां इंटरनेशनल, 45 एकदिवसीय और श्रीलंका के खिलाफ 9वां शतक पूरा किया है। इसके लिए कोहली ने 80 गेंदों का सामना किया। अपनी पारी में विराट ने 10 चौके व 1 छक्का जड़ा है।
बता दें, कोहली पहली ही गेंद से अच्छे रंग में दिख रहे थे। उन्होंने 47 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी। विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने विराट को जीवनदान दिया था, जब वह 52 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। कोहली ने इस लाइफलाइन का बेहतरीन इस्तेमाल किया और शतक जड़ दिया। विराट के इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा और वह अतरंगी पोस्ट शेयर करके, अपनी खुशी जाहिर करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं कई फैंस तो ये कह रहे हैं कि वामिका के लिए ये विराट का बेस्ट एडवांस बर्थडे गिफ्ट है।
ये भी पढ़ें : IND Vs SL: IND Vs SL: ब्रेक के बाद कोहली की 'विराट' वापसी, वनडे में जड़ा 45वां शतक