IND vs ZIM मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल? कहीं बारिश तो नहीं करेगी खेल खराब

Team India और जिम्मबाब्वे के बीच मेलबर्न में एक अहम मुकाबला खेला जाना है। भारत और जिम्मबाब्वे के बीच मेलबर्न में एक अहम मुकाबला खेला जाना है। हालांकि साउथ अफ्रीका के हारने के चलते भारत को फायदा

author-image
By Sonam Gupta
New Update
IND vs ZIM मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल? कहीं बारिश तो नहीं करेगी खेल खराब

Team India और जिम्मबाब्वे के बीच मेलबर्न में एक अहम मुकाबला खेला जाना है। भारत और जिम्मबाब्वे के बीच मेलबर्न में एक अहम मुकाबला खेला जाना है। हालांकि साउथ अफ्रीका के हारने के चलते भारत को फायदा पहुंचा है और वह सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ऐसे में अब जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाला मैच भारतीय टीम जीतकर अंक तालिका में नंबर-1 पर बरकरार रहना चाहेगी। तो आइए मैच से पहले जान लेते हैं मौसम का हाल...

बारिश होने की है संभावना

publive-image

मेलबर्न क्रिकेट ग्राइंड में आज Team India और जिम्मबाब्वे का आमना-सामना होगा। इस मैच के दौरान बारिश होने के चांसेस हैं। असल में मैच ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार शाम 7 बजे शुरु होगा और शाम में 10-7% बारिश की प्रिडिक्शन है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पल-पल बदलते मौसम में किसी भी पूर्वानुमान पर भरोसा करना मुश्किल है।

हालांकि अगर बारिश होती भी है, तो मेलबर्न के बेहतरीन ड्रेनेज सिस्टम को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की अगर, बारिश होती भी है, तो उसके रुकते ही थोड़ी देर में ही मैच दोबारा शुरु हो सकेगा। इसके अलावा तापमान 27 से 13 डिग्री के बीच होगा। वहीं हवा 10 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 34% तक होने की संभावना है।

ये भी पढ़े: T20 WC के बीच श्रीलंकाई क्रिकेटर पर लगा रेप का आरोप, सिडनी में गिरफ्तार

भारत के लिए जीत बेहद जरूरी

publive-image

Team India के पास 6 अंक हैं और वह मौजूदा समय में ग्रुप-2 की अंक तालिका में टॉप पर है। भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि साउथ अफ्रीका के हारने पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। लेकिन अब अंक तालिका में टॉप पर रहने के लिए भारत, जिम्बाब्वे को हराना चाहेगी। हालांकि जिम्बाब्वे जिस इंटेंट के साथ खेल रही है, उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। ऐसे में आज मेलबर्न में एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। हेड टू हेड की बात करें, तो अब तक टी-20 फॉर्मेट में भारत और जिम्मबाब्वे 7 बार आमने-सामने आए हैं, जिसमें 5 बार Team India ने जीत हासिल की है, तो वहीं 2 बार जिम्बाब्वे ने अपना परचम लहराया है। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों का आमना-सामना पहली बार होगा

Latest Stories