भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच में जहां एक ओर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे के साथ उतरेगी, तो वहीं कीवी टीम कड़ी टक्कर दे वापसी की ओर देखेगी। लेकिन इन सबसे पहले आइए हम आपको बताते हैं कि मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा...
कैसा रहेगा मौसम का हाल
IND vs NZ के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए सभी उत्साहित हैं। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला जाने वाला है। मौसम की बात करें, तो शनिवार यानि आज रायपुर में आसमान में बादल रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। तापमान 31 से 16 डिग्री तक रह सकता है। हवा 8 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 51% हो सकती है।
टीम इंडिया के पास बड़ा मौका
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की थी। इस जीत के साथ ही भारत के पास 1-0 की बढ़त हो गई। अब यदि टीम इंडिया दूसरा मैच जीत लेती है तो लगातार 7वीं वनडे होम सीरीज जीत लेगी। टीम पिछले 4 साल से अपने घर में वनडे सीरीज नहीं हारी है। उसे 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था। 2010 से भारतीय टीम ने घर में 25 वनडे सीरीज खेली हैं। इनमें से उसे 23 में जीत मिली है। जबकि 2 बार हार का सामना करना पड़ा है।
संभावित प्लेइंग-XI
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर।
ये भी पढ़ें- कारपेंटर पिता की बेटी ने रौशन किया साउथ अफ्रीका में भारत का नाम, डेब्यू पर ही जीत लिया अवॉर्ड