T20 World Cup: पाकिस्तान की जीत के बाद वायरल हुआ इरफान पठान का ट्वीट, पड़ोसियों पर तंज कसते हुए कहा...

टी20 वर्ल्डकप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान की टीम पहुंच चुकी है। अब 13 नवंबर (रविवार) को फाइनल में पाकिस्तान का सामना 10 नवंबर को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम भारत या फिर इंग्लैंड के साथ होगा। इसी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने एक ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के लिए बड़ी बात कह दी है। 

author-image
By Abhishek Kumar
T20 World Cup: पाकिस्तान की जीत के बाद वायरल हुआ इरफान पठान का ट्वीट, पड़ोसियों पर तंज कसते हुए कहा...
New Update

टी20 वर्ल्डकप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान की टीम पहुंच चुकी है। अब 13 नवंबर (रविवार) को फाइनल में पाकिस्तान का सामना 10 नवंबर को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम भारत या फिर इंग्लैंड के साथ होगा। इसी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने एक ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के लिए बड़ी बात कह दी है। 

09 नवंबर को सिडनी में हुए बड़े मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट हरा दिया है। इस सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। 

यह भी पढ़ें : T20 WC 2022: फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान तो कप्तान बाबर ने फैंस का शुक्रिया अदा किया, बोले- हमें घर जैसा

इरफान पठान ने कहा, पड़ोसियों जीत..

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने अनोखे ट्वीट के लिए जाने जाते हैं। खास कर तब जब पाकिस्तान के ऊपर व्यंग कर रहे हो, इस दौरान कई बार उनकी ट्वीट काफी वायरल भी हो चुकी है। इस बार भी पाकिस्तान की टीम के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर इरफान ने एक ट्वीट किया है। 

इस ट्वीट में इरफान व्यंग करते हुए लिख रहे हैं, "पड़ोसियों जीत आती जाती रहती है, लेकिन ग्रेस आपके बस की बात नहीं" आपको बता दें, साल 2009 में पाकिस्तान की टीम ने आखिरी और एकलौती बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। 

पठान ने आगे लिखा, ''ये ट्वीट खिलाड़ियों के लिए नहीं है।''

यह भी पढ़ें : टी20 विश्वकप को नहीं मिलेगा नया चैंपियन; भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड के पास इतिहास दोहराने का मौका

2007 में पहली बार जीता था भारत

publive-image

भारत ने टी20 विश्वकप के पहले सीजन, यानी 2007 में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड के पास अब दूसरी बार टी20 चैंपियन बनने का मौका है। अभी तक सिर्फ वेस्टइंडीज ने ही दो बार टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। 

इरफान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके नाम 100 विकेट, 120 वनडे खेल चुके इरफान के नाम 173 विकेट और 24 टी20 में इस पूर्व क्रिकेटर के नाम 28 विकेट दर्ज है। 

#ICC Men's T20 World Cup #India vs Pakistan #Pakistan Cricket #Irfan Pathan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe