टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा 4 दिसंबर से पहले वनडे के जरिए शुरू हो गया है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। वर्तमान बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया को अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से पहले कुछ द्विपक्षीय वनडे सीरीज भी खेलनी हैं। टीम इंडिया को ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी हैं।
इन द्विपक्षीय सीरीज के अंतर्गत टीम इंडिया को एशिया कप के अलावा भी 15 वनडे मैच खेलने हैं। इन द्विपक्षीय सीरीज के अलावा टीम इंडिया को अगले साल ही सितंबर में एशिया कप में भी भाग लेना है। अगली साल इसका आयोजन एक बार फिर से वनडे फॉर्मेट में होगा।
ये भी पढ़ें : नाथन लायन ने तोड़ा अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड, 6 विकेट लेकर किया कमाल, 164 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया
टीम इंडिया को अपने खिताब का सूखा खत्म करने के लिए इन बातों पर फोकस करना होगा
एशिया कप और ये द्विपक्षीय सीरीजें भारत के पास विश्व कप की तैयारी का आखिरी मौका तो हैं ही। साथ ही साथ ये टीम इंडिया के लिए बड़ी परीक्षा साबित होंगी। टीम इंडिया को अभी से ही अगले वनडे विश्व कप की तैयारी में जुटना पड़ेगा। जिससे उसके विश्व कप खिताब का लंबे समय से चल आ रहा सूखा खत्म हो सके। अगर अभी से इसकी तैयारी नहीं की गई तो हाल टी20 विश्व कप 2021 और 2022 जैसा हो जाएगा।
इसलिए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे मजबूत विरोधियों के खिलाफ टीम इंडिया को पूरी तरह से सही कॉम्बीनेशन के साथ उतरना पड़ेगा। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज भी हमें विश्व कप की तैयारी का अच्छा मौका देंगी। टीम इंडिया को इस अवसर का पूरा फायदा उठाना होगा।
ये भी पढ़ें : कार लॉचिंग इवेंट में MS Dhoni ने यूथ को दिया खास मैसेज, 'सबसे पहले पेरेंट्स को अपनी कमाई देनी चाहिए'
अगले साल विश्व कप से पहले टीम इंडिया का वनडे शेड्यूल इस प्रकार है
श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज जनवरी 2023 में होगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज जनवरी 2023 में होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज फरवरी मार्च 2023 में होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद प्रस्तावित है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज जुलाई-अगस्त में 2023 में होगी। जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी।
इसके बाद एशिया कप सितंबर 2023 में पाकिस्तान में आयोजित होना है, लेकिन इसका वेन्यू बदला जा सकता है।
विश्व कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज सितंबर 2023 में भी अपने घर में खेलनी है।