भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। ये मैच दिग्गज भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का 100वां टेस्ट मैच है। मैच के दूसरे दिन जब उप-कप्तान केएल राहुल के आउट होने के बाद पुजारा बैटिंग के लिए आए, तो पूरा स्टेडियम उनके नाम से गूंज उठा।
चारों तरफ से सिर्फ पुजारा-पुजारा के नाम की गूंज सुनाई पड़ रही थी। ऐसा हो भी क्यों ना अपने देश के लिए 100 टेस्ट खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात होती है। उम्मीद जताई जा रही थी कि चेतेश्वर अपने इस यादगार मुकाबले में शतक जड़ेंगे, लेकिन ऐसा हो न सका।
ये भी पढ़ें- बीच मैच में दिल्ली टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर, प्लेइंग-11 में हुई बाएं हाथ के बल्लेबाज की एंट्री
Oh no.
Big shout for lbw against Pujara from the Aussies given not out and they opt not to send this one upstairs for another look... #INDvAUS pic.twitter.com/IvHosxqirz
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 18, 2023
शून्य पर आउट हुए पुजारा
अपने 100वें टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा काफी अनलकी रहे और पहली पारी में बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे। पुजारा को नाथन लायन ने LBW आउट किया। शून्य पर आउट होने के साथ ही पुजारा एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बना बैठे। दरअसल, अपने 100वें टेस्ट में जीरो पर आउट होने वाले चेतेश्वर भारत के सिर्फ दूसरे और दुनिया के 8वें खिलाड़ी बने।
पुजारा से पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड बतौर भारतीय पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर के नाम पर दर्ज था। करीब 35 साल पहले वेंगसरकर भी अपने 100वें टेस्ट मैच में बिना खाता खोले आउट हुए थे। उन्होंने 1988 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेला था। जहां पहला पारी में वेंगसरकर (25) और दूसरी पारी में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे।
अपने 100वें टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी:
दिलीप वेंगसरकर (भारत)
एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)
कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)
मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)
स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)
ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)
एलिस्टर कुक (इंग्लैंड)
चेतेश्वर पुजारा (भारत)
ये भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े 'SIXER KING' बने बेन स्टोक्स, तोड़ा मैकुलम का बड़ा रिकॉर्ड