बहुत जल्द घरेलू मैदानों पर भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा इम्तिहान शुरू होने वाला है। 9 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, नागपुर में होगा। टेस्ट सीरीज में दुनियाभर के फैंस की निगाहें पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी रहेंगी।
लिमिटेड ओवर क्रिकेट से फॉर्म में वापसी करने वाले कोहली अब टेस्ट फॉर्मेट में भी अपनी खोई हुई लय हासिल करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ये 3 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं आर अश्विन, 1 विकेट लेते ही कुंबले को छोड़ देंगे पीछे
38 महीने से नहीं लगाया शतक
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 38 महीने यानि 3 साल और 2 महीने से टेस्ट में शतक नहीं जड़ा है। पूर्व भारतीय कप्तान ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 23 नवंबर, 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में जड़ा था। इस शतक के बाद पिछले साल इंग्लैंड दौरे तक विराट खराब फॉर्म से जूझते रहे।
एशिया कप 2022 से कोहली ने ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। T20I में उन्होंने एक और वनडे में लगातार 2 शतक जड़े। अब इंतजार टेस्ट में शतक के सूखे को खत्म करने का है।
नागपुर में सेंचुरी पक्की!
दुनियाभर के फैंस विराट कोहली के 28वें टेस्ट शतक का बड़ी ही बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। सभी का ये इंतजार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में समाप्त हो सकता है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा और इस मैदान पर किंग कोहली का बल्ला हमेशा से खूब आग उगलता है।
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विराट कोहली ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 88.50 की शानदार औसत से 354 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान 4 पारियों में उनके बल्ले से 2 शतक देखने को मिले। इस मैदान पर खेली अपनी आखिरी पारी में दिग्गज बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।
ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: मंकीगेट से लेकर कोहली के मिडिल फिंगर दिखाने तक, पढ़ें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5 विवाद
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कोहली का रिकॉर्ड
- 103(295) vs इंग्लैंड, 2012 (मैच की दूसरी पारी)
- 22(55) vs साउथ अफ्रीका, 2015 (मैच की पहली पारी)
- 16(30) vs साउथ अफ्रीका, 2015 (मैच की तीसरी पारी)
- 213(267) vs श्रीलंका, 2017 (मैच की दूसरी पारी)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया विराट कोहली की पसंदीदा टीमों में से है। कंगारुओं के खिलाफ 35 वर्षीय बल्लेबाज ने 20 टेस्ट मैचों में 48.05 की औसत के साथ कुल 1682 रन बनाए हैं। इस दौरान 36 पारियों में उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले। कोहली केवल 3 बार बिना खाता खोले आउट हुए।
भारतीय सरजमीं पर कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों में 33 की औसत से कुल 330 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। यह एकमात्र शतक विराट ने 2013 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में लगाया था।
ये भी पढ़ें- पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया घोषित, ईशान-सूर्या को मौका; बुमराह बाहर