टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं पुजारा, सचिन-सहवाग और कोहली भी रहे इससे अछूते

9 अक्टूबर, 2010 को शुरू हुआ सफर, अब एक खास पड़ाव पर आ पहुंचा है। हम बात कर रहे हैं भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा और ये टेस्ट पुजारा के करियर का सबसे यादगार मैच होगा। 

author-image
By Akhil Gupta
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं पुजारा, सचिन-सहवाग और कोहली भी रहे इससे अछूते
New Update

9 अक्टूबर, 2010 को शुरू हुआ सफर, अब एक खास पड़ाव पर आ पहुंचा है। हम बात कर रहे हैं भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा और ये टेस्ट पुजारा के करियर का सबसे यादगार मैच होगा। 

दिल्ली में चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। भारत के लिए ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह 13वें और दुनिया के 74वें खिलाड़ी होंगे। 

ये भी पढ़ें- पुजारा के विकेट के बाद गुस्से से आग बबूला हुए रोहित शर्मा, पैड पर जोर से मारा बैट, VIDEO वायरल

publive-image

इतिहास रचने का मौका 

दिल्ली टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट के पिछले 91 सालों के इतिहास में आज तक किसी भी खिलाड़ी ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक नहीं जड़ा है। पुजारा दिल्ली में अगर शतक लगा देते हैं, तो अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल दुनियाभर के कुल 10 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने 100वें मैच में शतक लगाया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। 

100वें टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का सर्वोच्च स्कोर

  • 64: वीवीएस लक्ष्मण vs ऑस्ट्रेलिया, 2008
  • 55: कपिल देव vs पाकिस्तान, 1989
  • 54: सचिन तेंदुलकर vs इंग्लैंड, 2002
  • 52: राहुल द्रविड़ vs vs इंग्लैंड, 2006
  • 48: सुनील गावस्कर vs पाकिस्तान, 1984
  • 43: सौरव गांगुली vs ऑस्ट्रेलिया, 2007

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था पहला मैच 

35 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच की पहली पारी में तो वह 4 रन ही बना पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 89 गेंदों पर 72 रन बनाकर टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिलाने में बड़ा रोल प्ले किया था।

टेस्ट डेब्यू के बाद पुजारा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और देखते ही देखते टीम इंडिया की नई दीवार बन गए। जिस नंबर पर कभी राहुल द्रविड़ खेला करते थे, उसी नंबर-3 को पुजारा ने अपना बना लिया। 100वें मैच तक पहुंचने में उन्होंने कई उतार-चढाव का सामने किया लेकिन कभी भी हिम्मत नहीं हारी। 

publive-image

भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी: 

  • सचिन तेंदुलकर- 200
  • राहुल द्रविड़- 163
  • वीवीएस लक्ष्मण- 134
  • अनिल कुंबले- 132
  • कपिल देव- 131
  • सुनील गावस्कर- 125
  • दिलीप वेंगसरकर- 116
  • सौरव गांगुली- 113
  • विराट कोहली- 105
  • इशांत शर्मा- 105
  • हरभजन सिंह- 103
  • वीरेंद्र सहवाग- 103

ये भी पढ़ें- अब दिल्ली दूर नहीं... यहां 36 साल से नहीं हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 7 में से सिर्फ 1 मैच जीता

#Virat Kohli #sachin tendulkar #Test Cricket #sunil gavaskar #Cheteshwar Pujara #team india #World Test Championship #India vs Australia #Border Gavaskar Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe