IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारत की प्लेइंग-11, उप-कप्तान को ही किया टीम से बाहर

नागपुर में मिली जीत के बाद भारतीय टीम अब दिल्ली टेस्ट के लिए तैयार है। शुक्रवार, 17 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट का आगाज होने जा रहा है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजरें नागपुर की तरह दिल्ली में भी बड़ी जीत दर्ज करने पर होगी। 

author-image
By Akhil Gupta
IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारत की प्लेइंग-11, उप-कप्तान को ही किया टीम से बाहर
New Update

नागपुर में मिली जीत के बाद भारतीय टीम अब दिल्ली टेस्ट के लिए तैयार है। शुक्रवार, 17 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट का आगाज होने जा रहा है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजरें नागपुर की तरह दिल्ली में भी बड़ी जीत दर्ज करने पर होगी। 

दिल्ली टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने टीम इंडिया की प्लेइंग-11 चुनी है। जाफर ने लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) को अपनी टीम से ड्रॉप कर दिया। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली टेस्ट में एक नहीं बल्कि 5 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं आर अश्विन, बल्ले से भी होगा धमाका

publive-image

केएल राहुल बाहर 

वसीम जाफर से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान केएल राहुल को प्लेइंग-11 से बाहर रखा है। पिछली 8 टेस्ट पारियों में केएल ने एक अर्धशतक तक नहीं लगाया है। नागपुर टेस्ट में भी पहली पारी के दौरान वह 71 गेंदों पर केवल 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। 

बांग्लादेश दौरे पर भी राहुल के बल्ले से 4 पारियों में 14.25 की साधारण सी औसत से कुल 57 रन देखने को मिले थे। और बात सिर्फ हाल फिलहाल की नहीं है। चोट के बाद से जब से राहुल ने वापसी की है, उनका बल्ला पूरी तरह खामोश नजर आया। एशिया कप 2022 के 5 मैचों में राहुल 26.40 की औसत से मात्र 132 रन ही बना सके थे।

टी20 वर्ल्ड कप में भी वह बुरी तरह फ्लॉप रहे और पूरे टूर्नामेंट 21.33 की औसत से कुल 128 रन ही जोड़ पाए। 6 मैचों में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले थे। केएल राहुल की लचर फॉर्म में वाकई में टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है। 

राहुल की जगह जाफर ने शानदार फॉर्म में चल रहे युवा ओपनर शुभमन गिल को कप्तान रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में चुना। 

सूर्या भी बाहर 

जाफर ने अपनी प्लेइंग-11 में दूसरा बदलाव करते हुए सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया है। नागपुर में सूर्या को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन वह 8 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं अय्यर पूरी तरह से फिट होकर वापस टीम इंडिया से जुड़ गए हैं। 

श्रेयस अय्यर पहले से टेस्ट की प्लेइंग-11 का हिस्से थे, ऐसे में उनका खेलना तो सूर्या की जगह लगभग तय ही था।

दिल्ली टेस्ट के लिए जाफर की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (wk), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं पुजारा, सचिन-सहवाग और कोहली भी रहे इससे अछूते

#Virat Kohli #KL RAHUL #shreyas iyer #Test Cricket #surya kumar yadav #World Test Championship #India vs Australia #Wasim Jaffer #Border Gavaskar Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe