इंतजार खत्म हुआ और गुरुवार सुबह 9.30 बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत हो गई है। पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम ने कमाल की शुरुआत की है और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है।
मोहम्मद शमी ने पूरे किए 400 विकेट
नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की शुरुआत दिलाई है। दूसरा ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज ने अपनी पहली ही बॉल पर ओपनिंग करने आए उस्मान ख्वाजा को 1 रन पर पवेलियन भेज दिया। मोहम्मद शमी भी पीछे नहीं रहे और अगले ही ओवर में उन्होंने डेविड वॉर्नर को 1 रन पर बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी।
शमी के लिए ये उनका 400वां इंटरनेशनल विकेट रहा। इसी के साथ वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के 9वें गेंदबाज बन गए हैं। वहीं विश्व के 56वें गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने 400 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं।
वॉर्नर चारो खाने चित
शमी ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को बोल्ड कर दिया। शमी ने राउंड द विकेट से आकर गेंद फेंकी जो टप्पा पड़कर अंदर आई। वॉर्नर ने डिफेंस करना चाहा, लेकिन वह पूरी तरह से चूक गए। गेंद थोड़ी नीची रही वॉर्नर लाइन को नहीं पड़ पाए और अंदर खेल गए, गेंद बाहर से आई और ऑफ़ स्टंप उखाड़ ले गई। शमी की गेंद इतनी बेहतरीन थी कि स्टंप भी काफी दूर जाकर गिरा।
टेस्ट क्रिकेट में अनुभवी भारतीय पेसर शमी ने डेविड वॉर्नर को पहली और इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथी बार अपना शिकार बनाया।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
687 - कपिल देव
610 - जहीर खान
551 - जवागल श्रीनाथ
434 - ईशांत शर्मा
400 - मोहम्मद शमी*