बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा। मैच की शुरुआत कंगारू कप्तान पैट कमिंस के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई। लंच तक मेहमान टीम ने 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं।
मैच का LIVE स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
𝑰. 𝑪. 𝒀. 𝑴. 𝑰!
1⃣ wicket for @mdsirajofficial 👌
1⃣ wicket for @MdShami11 👍Relive #TeamIndia's early strikes with the ball 🎥 🔽 #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/K5kkNkqa7U
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
खराब हुई थी शुरुआत
पैट कमिंस का टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना टीम के लिए फायदेमंद नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 रन पर अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। उस्मान ख्वाजा मैच की सातवीं ही गेंद पर अपना विकेट खो बैठे। उनका विकेट मोहम्मद सिराज के खाते में आया। सिराज की अंदर आती हुई गेंद ख्वाजा के पैड पर लगी।
भारतीय पेसर ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद टेस्ट डेब्यू कर रहे केएस भरत ने कप्तान रोहित शर्मा को DRS लेने की सलाह दी। DRS का फैसला भारत के पक्ष में गया। रिप्ले में साफ नजर आया की गेंद काफी अंदर आई और सीधा लेग स्टंप से टकराई। उस्मान ख्वाजा 5 गेंदों में 1 रन बनाकर LBW आउट होकर पवेलियन लौटे।
ये भी पढ़ें- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ये 3 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं आर अश्विन, 1 विकेट लेते ही कुंबले को छोड़ देंगे पीछे
शमी के 400 विकेट पूरे
कंगारू टीम अभी पहले विकेट के सदमे से बाहर भी नहीं आ पाई थी कि अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरा सफलता दिलाई। शमी ने राउंड द विकेट से आकर गेंद फेंकी जो टप्पा पड़कर अंदर आई। वॉर्नर ने डिफेंस करना चाहा, लेकिन वह पूरी तरह से चूक गए। गेंद थोड़ी नीची रही वॉर्नर लाइन को नहीं पड़ पाए और अंदर खेल गए, गेंद बाहर से आई और ऑफ स्टंप उखाड़ ले गई।
शमी के लिए ये उनका 400वां इंटरनेशनल विकेट रहा। इसी के साथ वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के 9वें गेंदबाज बन गए हैं। वहीं विश्व के 56वें गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने 400 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं।
शमी के 400वें विकेट की पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संभली ऑस्ट्रेलियाई पारी
शुरुआती दो विकेट सस्ते में खोने के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 179 गेंदों पर 74 रनों की साझेदारी हो चुकी है। लाबुशेन 109 गेंदों पर 47 और स्मिथ 76 गेंदों पर 19 के निजी स्कोर पर नाबाद है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 22 वर्षीय ऑफ ब्रेक स्पिनर टॉड मरफी को डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने अब तक खेले 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 25.20 की औसत के साथ कुल 29 विकेट हासिल किए हैं।
दो खिलाड़ियों को हुआ डेब्यू
नागपुर टेस्ट में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों (सूर्यकुमार यादव और श्रीकर भरत) को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। सूर्या को पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने उनकी टेस्ट कैप सौंपी। वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 304वें खिलाड़ी बने। वहीं विकेटकीपर केएस भरत को उनकी डेब्यू कैप चेतेश्वर पुजारा से मिली। भरत टीम इंडिया के 305वें टेस्ट प्लेयर बने।
Test debuts for @surya_14kumar & @KonaBharat 👏 👏
The grin on the faces of their family members says it all 😊 😊#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/dJc7uYbhGc
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मरफी और स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढ़ें- 38 महीने से कोहली ने टेस्ट में नहीं जड़ा शतक, नागपुर में खत्म होगा सूखा; इस मैदान पर 88 का औसत