बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने रोहित शर्मा, टेस्ट में डेढ़ साल बाद लगाई सेंचुरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक जड़ दिया है। भारतीय कप्तान ने शानदार बैटिंग करते हुए कंगारू गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई और - गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक पूरा किया।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने रोहित शर्मा, टेस्ट में डेढ़ साल बाद लगाई सेंचुरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक जड़ दिया है। भारतीय कप्तान ने शानदार बैटिंग करते हुए कंगारू गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई और 171 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक पूरा किया।

पहले दिन रोहित ने 66 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी और दिन का खेल खत्म होने तक 56 के निजी स्कोर पर नाबाद थे। दूसरे दिन भी हिटमैन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और वनडे के स्टाइल में बैटिंग करते हुए अपना शतक जड़ा। 

ये भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने आर अश्विन, कुंबले को पछाड़ रचा इतिहास

2021 के बाद आया शतक 

भारतीय कप्तान ने लगभग डेढ़ साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। रोहित ने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी शतक सितंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। तब शर्मा ने ओवल के मैदान पर मैच की तीसरी पारी में शानदार 127 रन बनाए थे। 

उस मैच के बाद रोहित पिछले साल फरवरी-मार्च में श्रीलंका के खिलाफ खेलते नजर आए थे। ये बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की पहली सीरीज थी। हालांकि 2 मैचों में उनके बल्ले से 30 की औसत से केवल 90 रन देखने को मिले थे।

बतौर कप्तान रचा इतिहास

बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का ये पहला शतक है। इसके साथ ही वह बतौर कप्तान टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी बने। इतना ही नहीं एक कप्तान के रूप में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा टीम इंडिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बतौर कप्तान हिटमैन ने T20I में दो और वनडे में 3 शतक लगाए हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने लाल गेंद के फॉर्मेट में पहला शतक जमाया। इससे पहले कंगारुओं के खिलाफ हिटमैन का सबसे बढ़िया प्रदर्शन नाबाद 63 रन था। 

बतौर टेस्ट कप्तान शतक लगाने वाले भारतीय 

  • विजय हजारे, 1951
  • मंसूर अली खान पटौदी, 1964
  • सुनील गावस्कर, 1978
  • कपिल देव, 1983
  • दिलीप वेंगसरकर, 1987
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन, 1990
  • सचिन तेंदुलकर, 1997
  • सौरव गांगुली, 2002
  • राहुल द्रविड़, 2006
  • एमएस धोनी, 2009
  • विराट कोहली, 2014
  • अजिंक्य रहाणे, 2020
  • रोहित शर्मा, 2023*

तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले कप्तान

  • तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)
  • फाफ डु प्लेसिस (साउथ अफ्रीका)
  • बाबर आजम (पाकिस्तान)
  • रोहित शर्मा (भारत)

ये भी पढ़ें- शमी की रफ्तार के सामने चारो खाने चित्त हुए वॉर्नर, दूर जाकर गिरा स्टंप; 400 विकेट भी पूरे

Latest Stories