IND Vs AUS: रोहित-रैना के स्पेशल क्लब में शामिल हुए शुभमन गिल, अहमदाबाद में बनाया खास रिकॉर्ड

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल सभी को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।  गिल ने तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित करके दिखाया है। ये गिल का शानदार खेल ही है जिसने टीम मैनेजमेंट को उन्हें तीनों फॉर्मेट में मौका देने के लिए मजबूर किया है। बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था, लेकिन केएल राहुल के असफल रहने के बाद उन्हें तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। 

author-image
By puneet sharma
IND Vs AUS: रोहित-रैना के स्पेशल क्लब में शामिल हुए शुभमन गिल, अहमदाबाद में बनाया खास रिकॉर्ड
New Update

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल सभी को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।  गिल ने तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित करके दिखाया है। ये गिल का शानदार खेल ही है जिसने टीम मैनेजमेंट को उन्हें तीनों फॉर्मेट में मौका देने के लिए मजबूर किया है। बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था, लेकिन केएल राहुल के असफल रहने के बाद उन्हें तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। 

इंदौर टेस्ट में शुभमन कुछ ज्यादा न कर सके, लेकिन चौथे टेस्ट में उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी है। शुभमन गिल ने अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक लगाया। इस शतक को पूरा करने के साथ ही वो एक विशेष क्लब में शामिल हो गए, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी ही अपनी जगह बना पाए हैं। वो एक ही साल में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दुनिया के केवल 10वें खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें- आर अश्विन ने रचा इतिहास... 6 विकेट लेकर तोड़ा अनिल कुंबले का सालों पुराना रिकॉर्ड

गिल का रिकॉर्डतोड़ शतक

भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने अपने चयन को सही साबित करते हुए शानदार सेंचुरी लगाई। शुभमन ने 235 गेंदों पर 128 रनों की पारी खेली। अपनी इस इनिंग उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने रोहित शर्मा, पुजारा और विराट कोहली के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं, और भारत को मैच में बनाए रखा। अपने अब तक के छोटे से करियर में गिल कई कीर्तिमान बना चुके हैं। पिछले कुछ महीनों में तो उन्होंने शतकों की झड़ी लगा दी है। 11 मार्च को उन्होंने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली। वो एक ही साल में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दुनिया के मात्र 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। ये कारनामा करने वाले वो चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले केवल सुरेश रैना, कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने ही ये कारनामा किया है। भारतीय ओपनर गिल की उपलब्धि कितनी बड़ी है ये इसी बात से समझा जा सकता है कि साल के तीसरे महीने में ही वो तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं। 

शुभमन हुए स्पेशल क्लब में शामिल

सबसे पहले ये कारनामा श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने 2010 में किया था। उसके बाद उसी साल भारतीय बल्लेबाज ने इस कारनामे को दोहराया था। जिसके बाद 2011 में एक और श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने ये कारनामा किया। इसी करिश्मे को 2014 में पाकिस्तान के अहमद शहजाद ने, तो 2016 में बांग्लादेश तमीम इकबाल और भारत के केएल राहुल ने दोहराया। 2017 में यही कारनामा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया। फिर 2019 में एक और खिलाड़ी इस क्लब में जुड़ा, वो थे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर। शुभमन गिल से पहले जिस एक और खिलाड़ी ने इस लिस्ट में अपना नाम शामिल करवाया, वो थे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, जिन्होंने 2022 में ये कारनामा किया। 

अहमदाबाद में 15 साल से नहीं हारा भारत, 14 मैचों में 43% जीत का रिकॉर्ड; पिछली बार 3 दिन में जीता था टेस्ट

#ROHIT SHARMA #KL RAHUL #shubman gill #suresh raina #India vs Australia #Border Gavaskar Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe