IND vs AUS: अहमदाबाद में कोहली ने रचा इतिहास, 75वां इंटरनेशनल शतक जड़ तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच इस समय जारी है। ये टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। सीरीज के इस निर्णयक इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

author-image
By puneet sharma
fr

Image Credit Twitter

New Update

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच इस समय जारी है। ये टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। सीरीज के इस निर्णयक इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

 

भारत ने भी गिल और कोहली के शानदार शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब देते हुए पहली पारी में लीड ले ली है। टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल ने जहां मैच के तीसरे दिन शतक लगाकर मैच में वापसी कराई, तो मैच के चौथे दिन दिग्गज बल्लेबाज कोहली ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। ये विराट कोहली के करियर का 75वां अंतर्राष्ट्रीय शतक है।    

 

ये भी पढ़ें: रोहित-रैना के स्पेशल क्लब में शामिल हुए शुभमन गिल, अहमदाबाद में बनाया खास रिकॉर्ड

 

 

विराट ने खत्म किया शतकों का सूखा 

 

लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने में असफल रहे विराट ने अहमदाबाद में इस सूखे को खत्म करते हुए अहमदाबाद टेस्ट में अपना 28वां शतक लगाया। कोहली का ये शतक लगभग 40 महीने बाद आया है। इससे पहले उन्होने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन में लगाया था। उसके बाद वो 3 साल से एक शतक के लिए जूझ रहे थे। आखिरकार उन्होने अपने 28वें शतक के इंतजार को समाप्त कर दिया। 

 

ये विराट के करियर का कुल 75वां इंटरनेशनल शतक है। विराट कोहली ने अपने 75 शतकों में से 28,शतक टेस्ट में, 46 शतक वनडे में और 1 शतक टी20 में लगाया है। विराट ने अपने 75 शतक पूरे करने के लिए कुल 552 पारियां ली हैं, उन्होने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है,जिन्होंने 566 परियों के बाद इस आंकड़े को छुआ था। इस तरह से उन्होने सचिन के एक और आंकड़े को अब पीछे छोड़ दिया है। 

 

विराट कोहली के लिए पिछले कुछ अच्छे नहीं गुजरे थे, वो तीनों फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप चल रहे थे। उन्हें टीम से बाहर किए जाने की लगातार मांग उठ रही थी। लेकिन एशिया कप में उन्होने शानदार वापसी की, और फिर मुड़ कर पीछे नहीं देखा। टी20 और वनडे में तो वो उसके बाद से लगातार अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं, और अब उन्होने टेस्ट में भी फॉर्म में वापसी कर ली है।   

 

ये भी पढ़ें: आर अश्विन ने रचा इतिहास... 6 विकेट लेकर तोड़ा अनिल कुंबले का सालों पुराना रिकॉर्ड

 

#Virat Kohli #sachin tendulkar #Test Cricket #India vs Australia #Border Gavaskar Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe