भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव में खेला जा रहा है। जहां लंच तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं।
चटगांव टेस्ट की शुरुआत भारत के टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के साथ हुई। टॉस के समय कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने कहा था कि विकेट देखने में अच्छा है और यहां बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है, लेकिन पहले सत्र तक कुछ ओर ही देखने को मिला।
7 रन के अंदर गिरे 3 विकेट
टीम इंडिया ने पहले सेशन में 7 रन के अंदर 3 विकेट खो दिए। पहला विकेट 41 के स्कोर पर, दूसरी 45 के स्कोर पर और तीसरा 48 के स्कोर पर गिरा। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी रही थी और पहले विकेट के लिए केएल राहुल और शुभमन गिल ने 41 रन जोड़े। इस साझेदारी को ताइजुल इस्लाम ने गिल (20) को आउट कर तोड़ा।
नजरें जमा चुके कप्तान राहुल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 54 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए। केएल का विकेट खालिद अहमद के खाते में आया। इसके बाद ताइजुल ने अपने शानदार स्पेल को बरकरार रखते हुए किंग कोहली की बड़ी विकेट चटकाई।
विराट कोहली 5 गेंदों पर केवल 1 रन बनाकर ताइजुल इस्लाम की गेंद पर LBW आउट हुए। इस विकेट के बाद बांग्लादेशी स्पिनर और पूरी टीम का जोश देखते ही बन रहा था।
Virat Kohli has been Lbw by Taijul Islam,What a Beauty!!!!#ViratKohli𓃵 #BANvIND #INDvBAN pic.twitter.com/1d7TgdPrbM
— Cric18👑 (@Criclav_18) December 14, 2022
अब पुजारा-पंत से उम्मीद
3 विकेट सस्ते में गंवाने के बाद अब टीम की पूरी उम्मीदें अनुभवी चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत पर टिकी हुई है। दोनों के बीच 39 गेंदों पर 37 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। पुजारा (12) और पंत (29) के निजी स्कोर पर नाबाद हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश- जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन
ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: अभी तक बांग्लादेश नहीं पहुंच सके जयदेव उनादकट, वीजा के चलते अटका मामला