चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की जीत में कहने को तो सभी खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन चाइनामैन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) चर्चा का सबसे बड़ा केंद्र रहे।
लगभग दो साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले कुलदीप ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किए। 28 वर्षीय स्पिनर का टेस्ट क्रिकेट में ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। इतना ही नहीं पहली पारी में उन्होंने बल्ले से भी 40 रन का अहम योगदान दिया था।
कुलदीप यादव को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। आइए जानते हैं, उन रिकॉर्ड्स के बारे में...
.@imkuldeep18 shone bright 🔆 & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia win the first #BANvIND Test 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/GUHODPfRj9 pic.twitter.com/A4jhcMO8nu
— BCCI (@BCCI) December 18, 2022
बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बढ़िया प्रदर्शन
कुलदीप यादव ने पूरे मैच 113 रन देकर 8 विकेट अपनी झोली में डाले। किसी भी भारतीय स्पिनर का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। उनसे पहले सन 2000 में पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी ने 169 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए थे।
एक टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय स्पिनर्स का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन:
- 8/113: कुलदीप यादव, 2022, चटगांव
- 8/169: सुनील जोशी, 2000, ढाका
- 7/158: अमित मिश्रा, 2010, चटगांव
अश्विन-जडेजा से निकले आगे
कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में वो कर दिखाया, जो टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा तक नहीं कर सके। दरअसल, यादव अश्विन और जडेजा में पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने घर से बाहर खेलते हुए एक टेस्ट में 40 रन बनाने के अलावा 8 विकेट हासिल किए हो।
We couldn't have asked for a better way to begin our Test Series. Superb all-around performance as a unit. Victories like these are always special! Thank you for your love and support. We keep marching 💪 pic.twitter.com/iv3btoy6O3
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) December 18, 2022
पहला मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
2017 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव का टेस्ट फॉर्मेट में ये पहला मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा। इसके साथ ही वो भारत के पांचवें ऐसे स्पिन गेंदबाज भी बन गए, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में प्लेयर फ द मैच का अवॉर्ड जीता हो।
तीनों फॉर्मेट में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय स्पिनर:
- हरभजन सिंह
- रवि अश्विन
- रवींद्र जडेजा
- अक्षर पटेल
- कुलदीप यादव*
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश को हराकर भारत ने WTC प्वॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, हुआ बड़ा फायदा