IND vs BAN: 46 पर आउट होने के बाद भी ऋषभ पंत ने लगाई स्पेशल फिफ्टी, अफरीदी और रोहित के क्लब में हुए शामिल

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव में खेला जा रहा है। जहां भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक बड़ा कमाल कर दिया है। ऋषभ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं।

author-image
By Akhil Gupta
IND vs BAN: 46 पर आउट होने के बाद भी ऋषभ पंत ने लगाई स्पेशल फिफ्टी, अफरीदी और रोहित के क्लब में हुए शामिल
New Update

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव में खेला जा रहा है। जहां भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक बड़ा कमाल कर दिया है। ऋषभ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं। 

टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में छक्कों का अर्धशतक लगाने वाले वह आठवें खिलाड़ी बने। हालांकि शानदार लय में नजर आ रहे पंत पहली पारी में अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 45 गेंदों पर 46 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हुए। 102.22 के स्ट्राइक रेट से खेली अपनी पारी में ऋषभ ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।

सबसे तेज 50 छक्कों का रिकॉर्ड 

बता दें कि 25 वर्षीय ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने करियर की 54वीं पारी में ये कारनामा किया। 

टेस्ट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम पर दर्ज है। अफरीदी ने केवल 46 पारियों में ये इतिहास रचा था। उनके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (51) का नाम आता है। 

दुनिया के चौथे कीपर 

टेस्ट में छक्कों का अर्धशतक लगाने वाले ऋषभ पंत दुनिया के केवल चौथे विकेटकीपर भी बन गए हैं। उनसे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट (100), पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (78) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हैडिन (54) का नाम आता है। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी (टेस्ट क्रिकेट) 

  • 91 : वीरेंद्र सहवाग
  • 78: महेंद्र सिंह धोनी
  • 69: सचिन तेंदुलकर
  • 64 : रोहित शर्मा
  • 61: कपिल देव
  • 57: सौरव गांगुली
  • 55: रवींद्र जडेजा
  • 50: ऋषभ पंत*

4 हजार रन भी किए पूरे

अपनी पारी का 25वां रन बनाने के साथ ही ऋषभ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4,000 रन भी पूरे कर लिए। अभी तक वह 32 टेस्ट में 43.38 की औसत से 2169 रन, 30 वलनडे मैचों में 34.6 की औसत से 865 रन और 66 T20I में 126.54 के स्ट्राइक रेट से कुल 987 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें- BAN Vs IND: भारतीय बल्लेबाजों ने किया सरेंडर, 7 रन के अंदर गंवाए 3 विकेट; किंग कोहली भी फ्लॉप 

#MS Dhoni #ROHIT SHARMA #rishabh pant #sachin tendulkar #virender sehwag #team india #India vs Bangladesh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe