IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया कैसे किया कीवी बल्लेबाजों को परेशान

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 109 रनों का आसान टारगेट था, जिसे टीम ने 20.1 ओवर के खेल में दो विकेट खोकर बहुत आसानी से हासिल कर लिया। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया कैसे किया कीवी बल्लेबाजों को परेशान

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 109 रनों का आसान टारगेट था, जिसे टीम ने 20.1 ओवर के खेल में दो विकेट खोकर बहुत आसानी से हासिल कर लिया। 

टीम ने ना सिर्फ रायपुर में जीत का डंका बजाया बल्कि 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। भारत की जीत में सबसे ज्यादा 3 विकेट झटकने वाले अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। 

ये भी पढ़ें- घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीता भारत, एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

publive-image

शमी की शानदार गेंदबाजी 

32 वर्षीय मोहम्मद शमी दूसरे मैच के दौरान काफी शानदार लय में नजर आए। उन्होंने केवल 6 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। शमी ने मैच के पहले ही ओवर में कीवी ओपनर फिन एलन (0) को बोल्ड किया। इसके बाद डैरिल मिचेल (1) और पिछले मैच में शतक लगाने वाले माइकल ब्रेसवेल (22) को पवेलियन भेजा। 

क्या बोले शमी?

प्लेयर ऑफ द मैच लेते हुए पोस्ट मैच सेरेमनी में शमी ने कहा- ''जब मैं गेंदबाजी शुरू करता हूं, तब मैं लाइन और लेंथ पर निर्भर करता हूं। कभी-कभी ऐसा होता है कि आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं और विकेट नहीं मिलती। कभी-कभी खराब गेंदों पर भी विकेट मिलती है। मैं मानता हूं कि आप जितना ज्यादा समय बिताएंगे उतने बेहतर होते जाएंगे।'' 

शमी ने आगे कहा- ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा इतना अच्छा सीम पोजिशन होगा। जब मेरी सीम सीधी नहीं होती है तो मुझे चिड़ होती है। जब आप पारी शुरू करते हैं तब आपको पता नहीं होता है कि विकेट कैसी है। पहले ओवर के बाद आपको अन्य गेंदबाजों को संदेश देना होता है। इससे टीम का फ़ायदा होता है।''

5वां मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

बता दें कि एकदिवसीय क्रिकेट में मोहम्मद शमी का ये पांचवां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा। खास बात ये हैं कि 5 में से 3 बार उन्होंने ये खिताब कीवी टीम के खिलाफ जीता।

  • 4/36 बनाम वेस्टइंडीज, 2014
  • 3/35 बनाम वेस्टइंडीज, 2015
  • 3/19 बनाम न्यूजीलैंड, 2019
  • 3/41 बनाम न्यूजीलैंड, 2019
  • 3/18 बनाम न्यूजीलैंड, 2023*

मैच का हाल

रायपुर मैच की शुरुआत भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर बॉलिंग करने के साथ हुई। पहले वनडे में बल्ले से दमदार खेल दिखाने वाली कीवी टीम इस मैच में पहले ही ओवर से हथियार डालती नजर आई। पूरी टीम 34.3 ओवर के खेल में 108 के मामूली से स्कोर पर ऑलआउट हो गई। ग्लेन फिलिप्स (36) टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से शमी के अलावा हार्दिक पांड्या को भी 2 विकेट मिले। 

टीम इंडिया ने 109 रन का लक्ष्य 20.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल (40) के निजी स्कोर पर नाबाद रहे।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मुकाबला मंगलवार, 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- 'ये तो शुरू होते ही खत्म हो गए...', ट्विटर पर ट्रोल हुई कीवी टीम, फनी मीम्स की आई बाढ़

publive-image

Latest Stories