टी20 वर्ल्ड कप का 30वां मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। ये मैच पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया है। अफ्रीकी टीम ने भी तबरेज शम्सी की जगह लुंगी एंगिडी को चुना।
ये भी पढ़ें- 28 रन बनाते ही टी-20 वर्ल्ड कप के KING बन जाएंगे विराट कोहली, अपने नाम करेंगे सबसे बड़ा रिकॉर्ड
आज जीते तो सेमीफाइनल पक्का
भारतीय टीम अगर सा. अफ्रीका को हरा देती है, तो सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट लगभग पक्का कर लेगी। टूर्नामेंट में रोहित एंड कंपनी जोरदार लय में हैं। टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट और फिर नीदरलैंड को 56 रन से हराया था।
हालांकि, साउथ अफ्रीका को हल्के में नहीं लिया जा सकता। अफ्रीकी टीम ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का खेल दिखाया है। अपने पहले दोनों मैचों में बल्लेबाजों ने टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई है।
अफ्रीकी बल्लेबाज पहली ही गेंद से विपक्षी गेंदबाजों पर हमला बोल रहे हैं। साथ ही टीम के पास कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्ट्जे, वैन पार्नल, मार्को येन्सन जैसे तेज गेंदबाज भी हो, टीम इंडिया को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- IND Vs SA: पर्थ में कैसा रहेगा मौसम का हाल? कहीं बारिश तो नहीं करेगी मजा खराब
रोहित ने रचा इतिहास
मैच के लिए टॉस पर आते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में हिटमैन का ये 36वां मुकाबला है। इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- रोहित शर्मा (भारत): 36*
- तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका): 35
- ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज): 34
- शोएब मलिक (पाकिस्तान): 34
- शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान): 34
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
IND: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
SA: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिली रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एंगिडी।
ये भी पढ़ें- पर्थ में जीत की हैट्रिक लगाने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े