IND vs SL: 5 साल से श्रीलंका के खिलाफ घर में नहीं हारा भारत, पिछले 6 में से जीते पांच वनडे मुकाबले

टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद अब भारतीय टीम 50 ओवर चैलेंज के लिए तैयार है। मंगलवार से भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसका पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया को जीत का फेवरेट माना जा रहा है। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs SL: 5 साल से श्रीलंका के खिलाफ घर में नहीं हारा भारत, पिछले 6 में से जीते पांच वनडे मुकाबले

टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद अब भारतीय टीम 50 ओवर चैलेंज के लिए तैयार है। मंगलवार से भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसका पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया को जीत का फेवरेट माना जा रहा है। 

खैर, ऐसा हो भी क्यों ना.. टीम में कप्तान रोहित शर्मा, रन मशीन विराट कोहली और रफ्तार के सौदागर जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद शमी जो वापसी करने जा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- ना धोनी, ना कोहली... हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी को दिया अपनी कप्तानी की सफलता का क्रेडिट

publive-image

5 साल से नहीं हारा भारत

स्टार खिलाड़ियों की वापसी के अलावा कुछ ऐसे आंकड़े भी हैं, जो ये गवाही दे रहे हैं कि वनडे सीरीज में भारतीय टीम से पार पाना श्रीलंका के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। दरअसल, श्रीलंका ने भारत को उसकी ही सरजमीं पर पिछले 5 सालों में एक भी एकदिवसीय मैच में नहीं हराया है।

श्रीलंका ने आखिरी बार भारत को उसी की धरती पर साल 2017 में हराया था। 2017 में धर्मशाला वनडे में लंकाई टीम ने भारत को 7 विकेट से मात दी थी। इसके बाद भारतीय सरजमीं पर उसी साल दोनों देशों के बीच दो और वनडे खेले गए, जिसमें मेहमान टीम का हार का सामना करना पड़ा। 

हेड टू हेड आंकड़े

भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक कुल 162 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 93 में जीत दर्ज की जबकि श्रीलंका ने 57 मुकाबले जीते। 1 मैच टाई रहा, जबकि 11 का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका। 

दोनों टीमों के बीच पिछले 6 मैचों की बात करें, तो इसमें भी मेजबान टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। पिछले 6 वनडे मुकाबलों में भारत ने 5 में लंकाई टीम को मात दी है। 

publive-image

गुवाहाटी में भारत बनाम श्रीलंका (वनडे रिकॉर्ड)

गुवाहाटी में दोनों देशों का सामना 2 बार हुआ और दोनों बार भारत ने बाजी मारी।

  • 1987 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया
  • 1997 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी

ये भी पढ़ें- पहले वनडे को लेकर असम सरकार ने दी बड़ी सौगात, गुवाहाटी में क्रिकेट प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं

Latest Stories