गुवाहाटी में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम अब दूसरे मैच के लिए तैयार है। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 12 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता में टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जबकि मेहमान टीम की निगाहें वापसी पर होंगी।
भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला बहुत खास होने वाला है, क्योंकि कोलकाता का मैदान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बहुत रास आता है।
Captain @ImRo45 brings up his 47th ODI FIFTY!
A look at one of his MAXIMUMS in the innings so far.
Live - https://t.co/MB6gfx9iRy #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/KdjsFEZdxr
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
रोहित का फेवरेट मैदान
कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम रोहित शर्मा का सबसे फेवरेट मैदान है। वह कई बार अपने बयानों में इस बात का जिक्र भी कर चुके हैं। गुवाहाटी में हिटमैन शानदार लय में नजर आए और उन्होंने लगभग 124 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 67 गेंदों पर 83 रन की धमाकेदार पारी खेली।
रोहित की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से अपना शतक पूरा कर लेंगे। हालांकि ऐसा ना हो सका... लेकिन भारतीय कप्तान की पारी ने लंकाई गेंदबाजों को एक ट्रेलर जरूर दिखा दिया।
ये भी पढ़ें- शतक से चूकने के बाद भी छा गए रोहित शर्मा, गुवाहाटी में तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड
कोलकाता माने शतक की गारंटी
पहले मैच में तो शर्मा जी अपने शतक से चूक गए, लेकिन कोलकाता में रोहित के आंकड़े, उनके शतक की गारंटी दे रहे हैं। इस मैदान पर दाएं हाथ के ओपनर ने अभी तक दो वनडे मैच खेले हैं और 135.50 की बेहतरीन औसत से 271 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 144.92 का रहा।
याद दिला दें कि, रोहित ने इसी मैदान पर साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों पर 264 रन की यादगार और अविस्मरणीय पारी खेली थी। अपनी इस पारी में हिटमैन ने 33 चौके और 9 लंबे-लंबे छक्के लगाए थे।
कई मायनों में खास है ईडन गार्डन
सिर्फ 264 रन की पारी ही नहीं, रोहित शर्मा के लिए कोलकाता का ईडन गार्डन कई मायनों में बेहद खास है। दरअसल, इसी मैदान पर 35 वर्षीय दिग्गज ने टेस्ट डेब्यू किया था। 2013 में अपने पहले ही टेस्ट में रोहित ने कोलकाता में रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली थी।
टेस्ट डेब्यू पर शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रन बनाए थे। इतना ही नहीं अपने आईपीएल करियर का एकमात्र शतक भी रोहित ने इसी मैदान पर लगाया था। 2012 के सीजन में हिटमैन ने केकेआर के खिलाफ 60 गेंदों पर नाबाद 109 रन बनाए थे।
12 पारियों से शतक का इंतजार
बता दें कि रोहित शर्मा ने पिछली 12 पारियों और 3 साल से 50 ओवर फॉर्मेट में कोई शतक नहीं लगाया है। रोहित ने अपना आखिरी वनडे शतक 19 जनवरी, 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था।
पिछले साल 2022 में रोहित शर्मा बहुत ही खराब लय में नजर आए थे। वनडे में उन्होंने 8 मुकाबलों में 41.50 की औसत से कुल 249 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले और उनका सबसे बढ़िया स्कोर नाबाद 76 रन रहा।
वहीं 2021 में दाएं हाथ के दिग्गज ओपनर ने 3 एकदिवसीय मैचों में 30 की औसत से कुल 90 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 37 रन था।
ये भी पढ़ें- शॉ के बाद बोला Ajinkya Rahane का बल्ला, असम के खिलाफ खेली मैराथन पारी; दोहरे शतक से चूके