IND vs SL: गुवाहाटी में 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं विराट कोहली, मैदान पर कदम रखते ही कर देंगे कारनामा

मंगलवार से भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 2-1 से टी20 अपने नाम करने के बाद, अब 50 ओवर सीरीज के लिए भी टीम इंडिया को जीत का फेवरेट माना जा रहा है। इस सीरीज से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी एक्शन में नजर आएंगे। 

author-image
By Akhil Gupta
IND vs SL: गुवाहाटी में 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं विराट कोहली, मैदान पर कदम रखते ही कर देंगे कारनामा
New Update

मंगलवार से भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 2-1 से टी20 अपने नाम करने के बाद, अब 50 ओवर सीरीज के लिए भी टीम इंडिया को जीत का फेवरेट माना जा रहा है। इस सीरीज से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी एक्शन में नजर आएंगे। 

कोहली हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर नजर आए थे, जहां उन्होंने अपने वनडे करियर का 44वां शतक जड़ा था। वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका सीरीज में भी विराट से टीम इंडिया और फैंस को दमदार प्रदर्शन की आस रहेगी। 

इस सीरीज के पहले ही मुकाबले में विराट कोहली 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं, इन रिकॉर्ड्स के बारे में...

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला

publive-image

300वां लिस्ट ए मुकाबला

गुवाहाटी वनडे विराट कोहली के लिस्ट ए करियर का 300वां मैच होगा। 34 वर्षीय भारतीय दिग्गज ने अभी तक 299 लिस्ट ए मैच खेले हैं। मौजूदा समय में लगातार होते क्रिकेट के बीच 300 मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। लिस्ट ए क्रिकेट में कोहली ने अपना पहला मुकाबला साल 2006 में दिल्ली की ओर से सर्विसेज के खिलाफ खेला था।

हालांकि इस मैच में विराट को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था। कोहली के अलावा इस मैच में शिखर धवन, रजत भाटिया और पुनीत बिष्ट जैसे खिलाड़ी भी खेले थे और दिल्ली की कमान मिथुन मन्हास के पास थी। 

publive-image

14 हजारी बनने का मौका

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अगर विराट कोहली 87 रन बनाने में सफल रहे, तो लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 14,000 रन भी पूरे कर लेंगे। दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बैटर ने अभी तक 299 लिस्ट ए मैचों में 56.32 की शानदार औसत के साथ कुल 13913 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 48 शतक और 72 अर्धशतक देखने को मिले। 

लिस्ट ए क्रिकेट में 14,000 रन बनाने वाले विराट कोहली सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (21999), सौरव गांगुली (15622) और राहुल द्रविड़ (15271) का नाम आता है। बता दें कि लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच (22211) के नाम पर दर्ज हैं। 

ये भी पढ़ें- 5 साल से श्रीलंका के खिलाफ घर में नहीं हारा भारत, पिछले 6 में से जीते पांच वनडे मुकाबले

publive-image

दिलशान को छोड़ेंगे पीछे

गुवाहाटी एकदिवसीय में कोहली अगर 36 रन बनाने में सफल रहे तो भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। 36 रन बनाने के साथ ही विराट पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ देंगे। 

दिलशान ने भारत के खिलाफ 70 वनडे मैचों में 38.22 की औसत से कुल 2255 रन बनाए। वहीं कोहली अभी तक श्रीलंका के खिलाफ 47 मुकाबलों में 60 की लाजवाब औसत से कुल 2220 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 11 अर्धशतक देखने को मिले। 

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर: मैच- 84 | रन- 3113
  • सनथ जयसूर्या: मैच- 89 | रन- 2899
  • कुमार संगकारा: मैच- 76 | रन- 2700
  • महेला जयवर्धने: मैच- 87 | रन- 2666
  • एमएस धोनी: मैच- 67 | रन- 2383
  • तिलकरत्ने दिलशान: मैच- 70 | रन- 2255
  • विराट कोहली: मैच- 47 | रन- 2220

ये भी पढ़ें- 2023 में ये 3 बड़े वनडे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Virat Kohli, दिग्गजों को पछाड़ने का बढ़िया मौका

#Virat Kohli #sachin tendulkar #team india #Ind Vs SL #india vs sri lanka #mahela jayawardene
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe