सुपर ओवर में जीती टीम इंडिया... हाई स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया, स्मृति मंधाना ने दिखाया दम

म्हारी छोरियां छोरों से कम... ये बात आज एक बार फिर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सही साबित कर दिखाई। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हरा दिया है। 

author-image
By Akhil Gupta
सुपर ओवर में जीती टीम इंडिया... हाई स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया, स्मृति मंधाना ने दिखाया दम
New Update

म्हारी छोरियां छोरों से कम... ये बात आज एक बार फिर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सही साबित कर दिखाई। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हरा दिया है। 

मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेले गए, इस मैच में भारत के जीत के लिए 188 रन का टारगेट था और लेकिन टीम 5 विकेट पर 187 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला टाई हो गया। 

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 14 रन बनाने थे। क्रीज पर ऋचा घोष और देविका वैद्य थी। गेंदबाजी के लिए मेगन शट आई, लेकिन टीम इंडिया 13 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। अब सभी की नजरें सुपर ओवर के रोमांच पर टिकी हुई थी। 

सुपर ओवर का रोमांच...

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इससे पहले कभी भी सुपर ओवर नहीं खेला था। टीम के ऊपर दबाव था.. सुपर ओवर में बैटिंग के लिए ऋचा घोष, स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर आई। गेंदबाजी का जिम्मा हीथर ग्राहम के पास था...

  • 0.1: सुपर ओवर की पहली गेंद पर ऋचा घोष ने हीथर ग्राहम को लॉन्ग ऑन पर शानदार छक्का लगाया। 
  • 0.2: दूसरी गेंद पर भी ऋचा ने हवाई शॉट खेला, लेकिन ज्यादा ही ऊंची चली गई और गेंदबाज ग्राहम ने शानदार कैच पकड़ा। 
  • 0.3: तीसरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने सिंगल चुराया। अब स्ट्राइक पर स्मृति मंधाना थी। 
  • 0.4: चौथी गेंद पर स्मृति ने पॉइंट के ऊपर से बेहतरीन चौका लगाया। 
  • 0.5: पांचवीं गेंद पर भारतीय ओपनर ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से जोरदार छक्का जड़कर टीम इंडिया की मैच पर पकड़ को मजबूत कर दिया। 
  • 0.6: आखिरी गेंद पर स्मृति और हरमन ने 3 रन भागकर दौड़े। भारत ने सुपर ओवर में 20 रन बनाए। 

मेहमान टीम के सामने मैच जीतने के लिए 21 रन का टारगेट था और बैटिंग के लिए एलिसा हीली और एशले गार्डनर आई। गेंदबाजी की कमान मेघना ठाकुर के पास थी। 

  • 0.1: पहली गेंद पर हीली ने चौका जमाकर सुपर ओवर के रोमांच को बनाए रखा। 
  • 0.2: दूसरी गेंद पर हीली सिंगल ही निकाल सकी। 
  • 0.3: अगली गेंद पर गार्डनर ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में हवाई शॉट खेला, लेकिन राधा यादव ने शानदार कैच पकड़कर कंगारू टीम को बड़ा झटका पहुंचाया। 
  • 0.4: अब तहलिया मैकग्राथ बैटिंग के लिए आई और उन्होंने 1 रन चुराया। 
  • 0.5: पांचवीं गेंद पर एलिसा हीली ने चौका लगाया, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के हाथ से मैच निकल चुका था। 
  • 0.6: आखिरी गेंद पर हीली ने छक्का जड़ा और कंगारू टीम सुपर ओवर में 16 रन ही बना सकी और मैच हार गई। 

मुकाबले का पूरा हाल 

दूसरे टी20 मैच की शुरुआत भारत के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के साथ हुई। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 187-1 का स्कोर बनाया। टीम की ओर से बेथ मूनी ने 54 गेंदों पर नाबाद 82 और मैकग्राथ ने 51 गेंदों पर माबाद 70 रन बनाए। 

टारगेट का पीछा करते हुए भारत की ओर से मंधाना ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए केवल 49 गेंदों पर 79 की बढ़िया पारी खेली। उनके अलावा इस मैच की स्टार रही ऋचा घोष ने भी 13 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए थे। 

बता दें कि 5 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई है। सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार 14 दिसंबर को मुंबई के ब्रबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

.ये भी पढ़ें- टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही इंजरी से परेशान टीम इंडिया, बीसीसीआई ने किए 3 बड़े बदलाव

#harmanpreet kaur #team india #Smriti Mandhana #India vs Australia
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe